जनवाणी संवाददाता |
गागलहेड़ी: कोलकी टोलटैक्स पर चल रहे धरने को लेकर भारतीय किसान यूनियन(तोमर) ग्रुप की लगभग पूरी कार्यकारिणी ने अपने इस्तीफे राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिए हैं, हालांकि लिखे गए इस्तीफे में घरेलू व्यस्तता को कारण बताया गया है।
सूत्रों के अनुसार इस्तीफे की मुख्य वजह कोलकी टोलटैक्स प्रकरण है। जिसमे इल्ज़ाम है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मामले को लेनदेन कर अपने स्तर से निपटा दिया है जिसकी वजह से सभी पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए अपने इस्तीफ़े दे दिये हैं, जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज़ खान के मुताबिक़ बाक़ी लोग भी मीटिंग कर सामूहिक इस्तीफे राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज देंगे, हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से अभी इस मामले पर कोई बयान सामने नही आ पाया है।