Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

आज सुबह की टॉप 10 ख़बरें, 23 अप्रैल 2023

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आइए नजर डालते हैं आज सुबह की टॉप टेन खबरों पर…

1. अखिरकार पकड़ा गया अमृतपाल सिंह, भेजा जाएगा असम..

27 17

आज रविवार को वारिस दे पंजाब के मुखिया अमृतपाल सिंह को मोगा पुलिस ने गिरफ्तार ​कर लिया है। बताया जा रहा है कि, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मोगा स्थित गुरूद्वारे से पूरे 36 दिन बाद पुलिस ने पकड़ा है।

बता दें कि, पुलिस प्रशासन अमृतपाल सिंह को काफी दिन से तलाश रही थी। वहीं, अब अमृतपाल सिंह को बठिंडा एयरपोर्ट से असम भेजा जाएगा।


2. आज बसवा जयंती में शामिल होंगे राहुल गांधी, रोड शो भी करेंगे..

11 RAHUL GANDHI

आज रविवार को कर्नाटक में हो रहे बसवा जयंती समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिस्सा लेंगे साथ ही रोड शो भी करेंगे। दरअसल, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अब नजदीक आ रही है। तो पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में लगी हुईं हैं।


12 AMIT SHAH

आज रविवार को गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद के पास चेवेल्ला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि, शाह का दौरा ‘संसद प्रवास योजना’ कार्यक्रम का हिस्सा है।


4. दिल्ली समेत इन जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश

28 14

आज रविवार को मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। बताया जा रहा है कि, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राज्स्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो स​कती है।

साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।


5. दाखिले तो दूर विभाग की ओर से आवेदन तक नहीं मांगे

29 19

उत्तराखंड में विभाग की ओर से हर साल नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले जनवरी एवं फरवरी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। साथ ही मार्च में इसके लिए आवेदन भी मांग लिए जाते हैं, लेकिन इस साल अब तक दाखिले तो दूर विभाग की ओर से आवेदन तक नहीं मांगे गए हैं।


6. डेमू ट्रेन में प्रीतम नगर स्टेशन पर लगी आग

30 13

आज रविवार को रतलाम से इंदौर जाने वाली डेमू ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि, रतलाम से इंदौर जाने वाली ट्रेन में प्रीतम नगर स्टेशन पर आग लग गई। ​इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। उधर आग लगने की सूचना पर रेलवे अधिकारी मौके पर हैं।


7. ट्रक और प्राइवेट बस की टक्कर, चार की मौत

31 16

शनिवार देर रात महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, एक ट्रक और प्राइवेट बस की आपस में टक्कर हो गई। वहीं, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि, यह हादसा पुणे में के नरहे इलाके में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर रात तीन बजे हुआ है। साथ ही घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


8. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा स्वत: संज्ञान लेने..

32 14

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीते दिन कहा कि, स्वत: संज्ञान लेने का मूल उद्देश्य एक व्यक्ति के बजाय जनहित में प्रयोग किया जाना चाहिए। साथ ही वह बोले कि, विधेयक को शुरू में संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किया गया था और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को उनकी सहमति के लिए भेजा गया था।


9.गहलोत सरकार ने आरएएस अफसरों के किए तबादले..

33 12

बीते दिन राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर बदलाव किए हैं। बताया जा रहा है कि, राजस्थान सरकार ने शासनिक बेड़े में बदलाव करते हुए अफसरों को इधर-उधर किया है।

बता दें कि, सरकार ने बीते रात 25 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं।जिसमें कार्मिक विभाग की ओर से अफसरों को नए पद पर कार्य संभालने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तबादला सूची में 6 अतिरिक्त जिला कलेक्टर और 6 उपखण्ड अधिकारी भी बदले गए हैं।


10. सूडान में फंसे कुछ भारतीयों को निकाला गया

34 12

आज रविवार को सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि उसने सूडान से अपने और मित्र देशों यानि भारत के कुछ नागरिकों को बाहर निकाला है। बता दें कि, हिंसा प्रभावित सूडान से कुछ भारतीय सुरक्षित सऊदी अरब पहुंच गए हैं। हालांकि इनकी सटीक संख्या अभी नहीं पता चली है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सोफिया हाई स्कूल परतापुर में पुरातन छात्रों का मिलन सम्मेलन आयोजित

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को सोफिया हाई स्कूल...

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img