Thursday, May 22, 2025
- Advertisement -

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के अन्तर्गत 11 मई को होगी मशाल रैली

  • प्रातः 10 बजे से सांय छह बजे तक शिक्षण संस्थानो में होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के आयोजन को सफल बनाने के उदे्श्य सोमवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के सफल आयोजन को 05 से 25 मई तक मशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मशाल रैली का 10 मई, 2023 को सांय 7:45 बजे जनपद मुजफ्फरनगर में आगमन कर रात्रि विश्राम करेगी एवं 11 मई को प्रातः आठ बजे मशाल रैली एवं प्रातः 10 बजे से सांय छह बजे तक शिक्षण संस्थानो में कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।

72 1

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उपक्रीडाधिकारी को निर्देश दिये गये कि उक्त मशाल रैली को सफल बनाने को अधिक से अधिक संख्या में खिलाडी/छात्र/छात्राएं एवं खेल प्रेमी 11 मई की प्रातः 7ः30 बजे जीआईसी खेल मैदान में एवं प्रातः 10ः00 बजे से सांय 6ः00 बजे तक शिक्षण संस्थानो में कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करना सुनिश्चत किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, एसपी ट्रेफिक नगर मजिस्ट्रेट, जिला विधालय निरीक्षक, उप क्रीडाधिकारी हरफूल सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut-Sardhana News: आंधी तूफान लेकर आया आफत,बिजली के पोल टूटे बत्ती गुल, पेड़ गिरने से लगा जाम

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर/रोहटा : बुधवार की देर शाम अचानक...

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...
spot_imgspot_img