- पुलिस को चोरी हुए सामान की सूची सौंपी, सामान की बरामदगी की मांग की
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सुरंग गैंग का नाम सामने आते ही लोगों को अब भी विश्वास नहीं होता कि आखिर इस गैंग के तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हैरत वाली बात ये है पुलिस ने जिस बुलन्दशहर सुरंग गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की,
लेकिन यही पुलिस ज्वेलरी शॉप से चोरी किये गए सोने चांदी के कीमती सामान को बदमाशों से बरामद करने में विफल रही। कीमती सामान कहां गया। पीड़ित ज्वेलर्स ने पुलिस के खुलासे पर बड़ा सवाल उठाते हुए कीमती सामान की सूची पुलिस को सौंपते हुए सामान की बरामदगी की मांग की है।
नौचंदी क्षेत्र गांधी नगर गढ़ रोड स्थित न्यू अम्बिका ज्वेलर्स के स्वामी पीयूष गर्ग ने पुलिस के सुरंग गैंग के खुलासे को 100 फीसदी सही मानते हुए इसके लिए पुलिस को बधाई दी है। लेकिन बदमाश सुरंग बनाने के बाद शॉप से 12 लाख 68 हजार 570 रुपये का कीमती जेवरात व सामान समेटकर फरार हो गये थे। पुलिस ने खुलासे के दौरान तीनों बदमाश यामीन, सबील, अमित की निशानदेही पर एक किलो 800 ग्राम चांदी का सामान और दो लाख रुपये बरामद किये,
लेकिन बदमाशों के पास से चोरी हुए सामान की बरामदगी सही तरह से न होने पर बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने रिकवरी पर असंतोष जताया है। महामंत्री विजय आनन्द व पीड़ित ज्वेलर्स पीयूष गर्ग ने बरामदगी के खुलासे पर सवाल उठाते हुए इसे नाकाफी बताया। ज्वेलर्स पीयूष गर्ग ने बरामदगी पूर्ण रुप से न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस को कीमती सामान की सूची सौंपी है। ज्वेलर्स ने अपने सामान की बरामदगी पूर्ण रूप से करने की मांग पुलिस से की है।
दीपक ज्वेलर्स शॉप में किसने बनाई थी सुरंग, पुलिस ने साधी चुप्पी
मार्च माह में 21 दिन में गढ़ रोड स्थित दो ज्वेलरी शॉप में सुरंग बनाकर चोरी करने वाला गैंग बुलन्दशहर का निकला। पुलिस ने सुरंग बनाने वाले गैंग के तीन बदमाशों को तो गिरफ्तार कर जेल के सींखचों के पीछे पहुंचा दिया। लेकिन पूर्व में प्रिया ज्वेलर्स व परतापुर क्षेत्र में दीपक ज्वेलर्स के यहां सुरंग बनाने वाला कौनसा गैंग था। पुलिस अफसर इस पर चुप्पी साधे हैं।
शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बुलन्दशहर के बदमाशों ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया था कि उन्होंने सिर्फ दो बार ही गढ़ रोड पर सुरंग बनाकर दो घटनाओं को अंजाम दिया था। इससे पहले उन्होंने इस तरह की कोइ घटना नहीं की। गढ़ रोड स्थित प्रिया ज्वेलर्स के यहां तीन चार मार्च को बुलन्दशहर के बदमाशों यामीन, सबील, अमित ने सुरंग बनाकर चोरी का प्रयास किया था।
लेकिन 21 दिन बाद ही फिर इसी गैंग ने 25 से 27 मार्च की रात न्यू अम्बिका के यहां सुरंग बनाकर लाखों के जेवरात चोरी किये और फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस के समक्ष दोनों घटनाओं में होना स्वीकार किया था, लेकिन शहर में सबसे पहले सुरंग की घटना गढ रोड पर ही प्रिया ज्वेलर्स के यहां सुरंग बनाकर की गई। उसके चार माह बाद ही दिल्ली रोड पर दीपक ज्वेलर्स की शॉप में भी सुरंग बनाकर चोरी का प्रयास किया गया।
पुलिस आज भी दोनों घटनाओं के बारे में चुप्पी साधे है, लेकिन अब सवाल ये है कि पूर्व में सुरंग बनाने की दो घटनाओं को अंजाम देने वाला गैंग कौनसा है। जो अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस आज भी दीपक ज्वेलर्स के यहां सुरंग बनाने वाली घटना पर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। यही कयास लगाये जा रहे हैं कि शहर में सुरंग बनाकर चोरी करने वाला दूसरा गैंग अभी भी सक्रिय है।