Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurशहर में कैमरे और ट्रैफिक सिंग्नल लगाने का काम शुरू

शहर में कैमरे और ट्रैफिक सिंग्नल लगाने का काम शुरू

- Advertisement -

स्मार्ट सिटी योजनाओं पर शहर में होने लगा तेजी से काम

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: शहर में स्मार्ट सिटी की योजनाओं पर एक बार फिर काम तेजी से शुरू होने लगा है। ट्रैफिक सिंग्नल व कैमरे लगाने का काम आज नवाबगंज से शुरू कर दिया गया है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह और क्षेत्र के प्रमुख दुकानदार अशोक आहूजा ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया।

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अनेक योजनाओं के तहत यातायात को व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिंक सिग्नल तथा पूरे शहर पर निगरानी रखने के लिए करीब एक हजार कैमरे लगाये जायेंगे। आईसीसीसी की कार्यदायी संस्था एनईसी द्वारा इस योजना पर शुक्रवार से शहर में काम शुरू कर दिया गया। नवाबगंज चौक पर स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह तथा क्षेत्र के प्रमुख दुकानदार अशोक आहूजा ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर एनईसी के प्रोजेक्ट मैनेजर शारिक अब्बास, डॉ.राजेश नारंग, डॉ.अजय, सचिन उपाध्याय व प्रदीप धीमान आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments