- अहमद रोड चौड़ीकरण पर खर्च होंगे 24 करोड़ रुपये
- लाइफ लाइन: एक साल के अंदर पूरा हो जाएगा काम
- बरसात निपटने के बाद काम में आई तेजी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शुमार और सिटी लाइफ लाइन से जोड़कर देखे जा रहे अहमद रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के कार्य में अब बरसात के बाद तेजी आ गई है। यहां देर रात तक भी काम जारी है। इस निर्माण कार्य के प्रभारी पीडब्ल्यूडी अभियंता महेश बालियान ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट पर 24 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और सारा कार्य एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
दरअसल, शहर के बीचों बीच स्थित अहमद रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है। यह एक साइड में चौड़े नाले को पाटकर उस पर फुटपाथ और सड़क बनाने का कार्य किया जाना है। इंजीनियर महेश बालियान के अनुसार नाले को पाटने और सड़क को चौड़ी करने के बाद घंटाघर से ओडियन नाले के बीच नाले के ऊपर से ट्रैफिक गुजारा जाएगा, जबकि घंटाघर से छतरी वाले पीर तक नाला पाटकर उस पर फुटपाथ बनाया जएगा।
इस हिस्से पर ट्रैफिक नहीं चलेगा। यह फुटपाथ केवल पैदल यात्रियों के लिए ही होगा। सड़क चौड़ी होने के बाद इसके बीचो बीच डिवाइडर भी बनाया जाएगा ताकि यहा का ट्रैफिक तरतीब के अनुसार ही चल सके। बताते चलें कि इस मार्ग पर जिला व डफरिन अस्पताल भी है। जाम के कारण यहां अक्सर गंभीर रोगियों को लाने वाली एम्बुलेंस कई बार फंस जाती है।
इसके साथ ही साथ यह रोड शहर के बीचो बीच है जिस कारण इस पर ट्रैफिक का दबाव भी अच्छा खासा रहता है। घंटाघर, खैरनगर दवा मार्केट, मीना बाजार व नगर निगम के अलावा केसर गंज बाजार भी इसी रोड के इर्द गिर्द ही हैं। हांलाकि अब जिस तेजी से यहां का काम चल रहा है, यदि इस में कोई अड़चन न आई तो इस बात का अंदाजा लागाया जा सकता है कि यह रोड एक साल से पहले ही तैयार कर ली जाएगी।