नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इस वक्त बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म स्त्री 2 को लेकर चर्चाओं में है। वहीं, फैंस भी फिल्म के पहले भाग यानि स्त्री के बाद से दूसरे पार्ट की डिमांड करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद से ही निर्माताओं ने फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने के फैसला कर दिया था। वहीं अब जहां कुछ टाईम पहले स्त्री 2 की पहली झलक देखने को मिली थी।
अब हाल ही में स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार चंदेरी पर नई मुसीबत आई है। राजकुमार राव सिरकटे के आतंक में फंसे दिखे हैं। फैंस इसके ट्रेलर को देखकर और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए है।