Home Entertainment News Bollywood News Sikandar Trailer: इंटरनेट पर छा गया ‘सिकंदर’ का ट्रेलर, सलमान की फिल्म...

Sikandar Trailer: इंटरनेट पर छा गया ‘सिकंदर’ का ट्रेलर, सलमान की फिल्म ने रिलीज से पहले ही ‘जवान’ को इस मामले में छोड़ा पीछे

0

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हुआ और जैसे ही यह ट्रेलर सामने आया, फिल्म के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो सलमान खान के फैंस के लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित हो सकता है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और दिलचस्प डायलॉग्स हैं, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, ‘सिकंदर’ के ट्रेलर ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर को पीछे छोड़ दिया है।

यूट्यूब पर मिले इतने व्यूज

फिल्म के कलाकारों की मौजूदगी में रविवार को एक कार्यक्रम में ‘सिकंदर’ का ट्रेलर लांच किया गया। फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट 37 सेकंड का है। ट्रेलर की रिलीज को यूट्यूब पर 38 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, 667 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं।

इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा ट्रेलर

‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर एक वेरिफाइड पेज ‘साइन हब’ ने दावा किया है कि ‘सिकंदर’ का ट्रेलर हिंदी फिल्मों के सबसे तेजी से देखे जाने वाले ट्रेलर में शामिल हो गया है। इसे बहुत तेजी के साथ 20 मिलियन व्यूज मिले।

जवान के ट्रेलर को छोड़ा पीछे

बता दें कि, एक दूसरे ट्विटर पेज ने दावा किया है कि सलमान खान की फिल्म के ट्रेलर ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर को पीछे छोड़ दिया है। ‘जवान’ के ट्रेलर को रिलीज होने के 10 घंटे के बाद 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे, जबकि ‘सिकंदर’ के ट्रेलर को छह घंटे में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले।

‘सिकंदर’ के लिए सलमान ने नहीं ली फीस

खबरों के मुताबिक, ए आर मुरुगदास द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला के द्वारा प्रोड्यूज की गई फिल्म सलमान खान की ‘सिकंदर’ का बजट 200 करोड़ रुपये है। हालांकि इसमें सलमान खान की फीस नहीं शामिल है। बताया जाता है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना अहम किरदार में हैं। इसके अलावा फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर और सुनील शेट्टी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version