- -जनपद से 65 लोगों को हज कमेटी ट्रेनर द्वारा दी गयी ट्रेनिंग।
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: हज यात्रा पर जाने वाले 65 लोगों को हज कमेटी के ट्रेनर की ओर से ट्रेनिंग दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया तथा पोलियो की ड्रॉप पिलाई।
शनिवार को पानीपत रोड स्थित मदरसा ‘इशातुल इस्लाम’ में हज कमेटी की ओर से हज ट्रेंनिंग दी तथा टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया। कैंप का शुभारंभ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ‘अंशुल चौहान’ व चिकित्सा अधीक्षक ‘डा. शैलेंद्र चौरसिया’ ने किया।
इस दौरान हज कमेटी से मान्यता प्राप्त ट्रेनर हाजी हाशिम, तस्लीम अहमद, हाजी अबरार और मौलाना बरकतउल्ला ने हज के सफर पर जाने वाले 65 यात्रियों को ट्रेनिंग दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया तथा पोलियो ड्रॉप पिलाई गई।
इस दौरान मास्टर समीउल्ला खान, मास्टर एहतेशाम उलहक, हाजी भूरा, इंतजार अंसारी का सहयोग रहा।