- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में बैठक, 16 को मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
- 10 से 15 फरवरी तक करा सकेंगे प्रशिक्षण के लिए आनलाईन पंजीयन, नि:शुल्क होगा प्रशिक्षण
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि जो गरीब परिवार के छात्र-छात्राएं है उनको प्रदेश सरकार द्वारा आॅनलाइन नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। वह अपनी परीक्षा की आसानी से तैयारी कर सकेंगे। इसका मुख्यमंत्री द्वारा 16 फरवरी को शुभरंभ किया जाएगा और जो छात्र नि:शुल्क प्रशिक्षण लेना चाहता है तो वह 10 से 15 फरवरी तक पंजीयन करा सकता है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम राज कमल यादव ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेई, नेट, एनडीए, सीडीएस, स्टडी के लिए प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को नि:शुल्क साक्षरता प्रशिक्षण आॅनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने के लिए योजना चालू की गयी है।
उन्होंने कहा इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र का निर्बल परिवारों के बच्चे प्रतिभाबान मेधावी व लग्न शील एवं परिश्रमी होते हुए भी इन परीक्षाओं की गुणवत्ता परक तैयारी नहीं कर पाते हैं, जिससे इनकी प्रतिभाओं की समूची निखार नहीं हो पाता है। ऐसी प्रतिभाओं को शासकीय सेवाओं में चयनित होने के लिए सरकार द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो विद्यार्थी जिस स्तर का तैयारी करना चाहेगा उसे उस स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
16 फरवरी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत एक नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर शुभारंभ करेंगे। डीएम ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक छात्रों के रजिस्ट्रेशन कराए जाए, जिससे कि सरकार की जनकल्याण कारी योजना से लाभान्वित हो विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर सकें बच्चों को सरकार की नि:शुल्क प्रशिक्षण के प्रति जागरूक करें।
उन्होंने कहा रजिस्ट्रेशन होने में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। स्कूल, कॉलेज रणनीति बनाकर योजना का क्रियान्वयन करें और निर्बल विद्यार्थियों को सपनों को साकार कराने में योगदान दें। उन्होंने कहा राज्य स्तरीय समिति, मंडल स्तरीय समिति उपमा के प्रवक्ताओं के द्वारा व्याख्यान लेकर को फेसबुक पेज तथा यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी प्रसारित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका आदि मौजूद रहे।