- कर्मचारी का ट्रांसफर होने के बाद से ठप पड़ा है कार्य
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: नगर के पोस्ट आफिस में पिछले एक सप्ताह से लेनदेन का कार्य बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में शनिवार को उपभोक्ताओं ने हंगामा कर व्यवस्था ठीक करने की मांग की। नगर के पोस्ट आफिस से एक सप्ताह पहले कैशियर का ट्रांसफर हो गया था और तभी से यहां लेनदेन का कार्य ठप पड़ा हुआ है, क्योंकि यहां किशनपुर बराल से आयी कैशियर की आईडी नहीं आने के कारण वह कार्य तक नहीं कर पा रही है।
लेनदेन का कार्य शुरू नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड रहा है और रोजाना उपभोक्ता बिना पैसे जमा व निकालने ही यहां से चले जाते है। शनिवार को उपभोक्ताओं ने ठप व्यवस्था के विरोध में हंगामा किया और व्यवस्था शुरू करने की मांग की। साथ ही आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर चंद्रपाल, राशिद, सोहनपाल, अनिल, जयेश कुमार एडवोकेट, कैलाशचंद, मेघा, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।