जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: त्यौहारों में आवाजाही में सोमवार देर रात चोरों ने मुख्य मार्ग स्थित 250 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया। इसके चलते कई मौहल्लों की आबादी अंधेरे में डूब गई। सुबह मौके विधुत ट्रांसफार्मर कवर पडा देखा तो लोगों को घटना की जानकारी लगी तो लोगों ने विधुत विभाग को मामले से अवगत कराया।
कस्बें के भीमनगर में विधुत अपुर्ति सुचारू करने के लिए हस्तिनापुर मवाना मार्ग पर डिफेसंन कालोनी के समीप 250 केवी का विधुत ट्रांसफार्मर लगा है, जिससे भीमनगर सहित कस्बें के कई मौहल्लों की बिजली आपूर्ति होती है। सोमवार की रात करीब 11 बजे चोरों ने चलती हाई विधुत लाइन की तार काट दी।
इसके बाद चोरों ने ट्रॉसफार्मर का तेल, कॉपर और अन्य सामान निकाल लिया। सामान निकालने के बाद ट्रांसफार्मर का कवर वहीं छोड़कर फरार हो गए, जबकि यह ट्रांसफार्मर जाल के अंदर लगा था। विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी होने से कस्बें के मौहल्लों के पूरी रात ग्रामीण अंधेरे में रहे।
मंगलवार सुबह जब रहागीरों ने ट्रांसफार्मर का कवर पड़ा देखा तो इसकी सूचना ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने इसकी शिकायत थाना से की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक साल पूर्व हुआ था ट्रांसफार्मर चोरी विधुत विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों की माने तो लगभग एक साल पूर्व भी चोरों ने उक्त जगह पर लगे ट्रांसफार्मर पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया था। जिसका आज तक खुलास नही हो सका।