Friday, August 22, 2025
- Advertisement -

Meerut News: हादसों को न्योता दे रहे खुले में रखे ट्रांसफार्मर, सीएम योगी के आदेश, तब है लापरवाही का ये आलम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मुख्य सचिव आज मेरठ आ रहे हैं। हापुड़ रोड कांवड़ यात्रा मार्ग पर रखे खुले हुए रखे ट्रांसफार्मर के नाम पर साक्षात मौत के देवता नजर आ रहे इन ट्रांसफार्मर की सुध। जिस स्थान का यहां उल्लेख किया जा रहा है, वहां से बड़ी संख्या में वाया हापुड़ रोड आगे जाने वाले कांवड़िया गुजरते हैं। जिस दशा में रखे ट्रांसफार्मर का जनवाणी की खबर में जिक्र किया जा रहा है, कांवड़ यात्रा के दौरान यदि बारिश हो गयी तो हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। केवल खुले हुए ट्रांसफार्मर ही नहीं रखे हुए, बल्कि इनसे मौत झांक रही है। इन खुले हुए ट्रांसफार्मरों को देखने भर से रुह कांप जाती है। इनमें से एक ट्रांसफार्मर तो नाले के ऊपर लोहे के एंगल पर रखा गया है। इतना ही नहीं, उनसे 11 हजार लाइन भी पास हो रही है। 11 हजार की लाइन के बारे में कहा जाता है कि यह इतनी ज्यादा खतरनाक होती है कि पास से गुजरने वाले के कई बार खींच भी लेती है। यहां रखे ट्रांसफार्मरों से लटके 11 हजार लाइन के तार कुछ ऐसी ही दशा में रखे हुए हैं। जब ये हाल है तो कैसे इस बात की आशंका नहीं जतायी जा सकती कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई हादसा हो सकता है। इसके अलावा ऐसा ही एक ट्रांसफार्मर हापुड़ मार्ग पर बुलंदशहर की ओर जाने वाले मार्ग पर रखा हुआ है। जबकि एक हापुड़ रोड से पिलोखड़ी रोड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर रखा हुआ है।

कांवड़ यात्रा में पुराने अधिकारी, कर्मचारियों की लगाई जा रही ड्यूटी

कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे पर इस बार जाम ना लगे और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहे। इसके लिए हाईवे के नजदीक आने वाले थानों में पुराने पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी हाईवे पर लगाई जा रही है, क्योकि इन पुलिस कर्मियों ने कांवड़ यात्रा आराम से हाईवे से निकल वाई है इसलिए ऐसे पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। पुराने अधिकारियों से भी यात्रा के संबंध में जानकारी ली जा रही है, जो अधिकारी हाईवे से यात्रा करा चुके है। उनसे संपर्क कर जानकारी हासिल भी की गई है। हाईवे पर कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों का सैलाब उमड़ेगा, इसलिए इस बार कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन अभी से सतर्क है। प्रशासन ने कांवड़ यात्रियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। हाईवे पर आखिरी दिनो में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है, इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खुद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में भी बेचैनी हो जाती है, ऐसे में इस बार पुराने और अनुभवी को हाईवे पर लगाया जा रहा है, जो इससे पहले इस यात्रा को सहकुशल निकलवा चुके है। सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल का कहना है कि ऐसे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए अधिकारियों से आग्रह किया गया है। उधर अभी हाईवे पर शिव भक्तों का आवागमन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासन इंतजाम करने में अभी से लगा हुआ है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...

हरियाली में छुपा सुनहरा मुनाफा

कटहल भारत में एक लोकप्रिय फल है जो स्वाद...

हार और जीवन

एक बार एक व्यक्ति को एक वयस्क हाथी दिखा,...

पाठशालाओं में सियासत की शिक्षा

सियासत जो न करा दे, वही सही है। किसी...
spot_imgspot_img