जनवाणी संवाददाता |
नूरपूर: ब्लाक परिसर में किसान कल्याण मिशन योजना के तहत आयोजित किसान मेला गोष्टी एवं प्रदर्शनी में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 9 किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बुधवार को ब्लाक परिसर में आयोजित कृषि मेले का आयोजन किया गया।
कृषि मेले में पहुंचे परिवहन एवं संसदीय कार्य मंत्री अशोक कटारिया ने किसान गोष्टी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों की आय को दो गुना करना है इसके लिए कृषि क्षेत्र में किसानों को खेती की नवीनतम तकनीकी जानकारीयां उपलब्ध कराई जा रही है जिससे उत्पादन बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में किसान की हालत बदतर हो चुकी थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने किसानों को खुशहाल बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं शौच के लिए जंगल जाती थी तथा महिलाओं के सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष अभियान चलाकर घर घर शौचालयों का निर्माण कराया।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को 50 से 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे है।उन्होंने जनता से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कृषि मेले में क्षेत्र के तीन किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम में चांदपुर विधायक कमलेश सैनी, डिप्टी डायरेक्टर डॉ अवधेश मिश्रा,जेपी चौधरी व डॉ नरेन्द्र कुमार ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन व मत्स्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किसान राकेश कुमार, अनिरुद्ध,रामसिंह, शक्ति सिंह, गम्भीर, कावेंद्र, उदयवीर व अफसर को मंत्री ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री महावीर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष रवि चौधरी, जिला सहकारी संघ चेयरमैन पुष्पेन्द्र शेखावत, अनिल भाटी, बीडीओ दिनेश चंद्र शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी शारदा रानी आदि मौजूद रहे।