नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। रविवार को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर गॉडविन मीडिया समूह के युवा जब हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारे के साथ तिरंगा बाइक रैली में निकलेंगे तो देशभक्ति का यह ऐतिहासिक नजारा अद्भुत, अदम्य और अविस्मरणीय नजर आएगा। गॉडविन मीडिया समूह तिरंगा बाइक रैली से राष्ट्रभक्ति का संचार करते हुए देश व समाज के प्रति समर्पण की भावना पैदा करेगा।
आपको बता दें कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा बाइक रैली मेरठ कमिश्नरी चौराहे से ठीक 9 बजकर 30 मिनट पर भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय भारत जय संविधान आदि नारे लगाते हुए युवाओं का हुजूम बेगमपुल चौराहा होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचेगा। इस दौरान शहर के तमाम व्यापारियों, समाजसेवियों द्वारा राष्ट्रभक्त युवाओं का जगह जगह स्वागत और आतिथ्य किया जाएगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1