जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: दाहा बरनावा मार्ग पर संतनगर गांव के पास गन्नो से भरे ट्रक के चालक ने एक बाईक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक युवक टीनू उम्र 35 वर्ष पुत्र गंगेबिशन चंदायन गांव का रहने वाला था, वह बड़ौत की एक प्रिंटिंग प्रेस में कार्य करता था। शनिवार की रात्रि वह बड़ौत से बाईक पर सवार होकर अपने घर आने के लिए चला, जब वह दाहा बरनावा मार्ग पर चल रहा था तो संतनगर गांव के पास सामने से आ रहे एक गन्नो से भरे ट्रक के चालक ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो सड़क पर गिर गया।
इस दौरान चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुचे परिजन उसे बड़ौत के अस्पताल में लेकर पहुचे यहॉ पर चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ सुभारती अस्पताल में उपचार के दौरान टीनू की मौत हो गयी। उसकी मौत की सूचना पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।
पिता गंगेबिशन, मां बीरमति, पत्नी रीना व उसकी पुत्रियों का रोते रोते बुरा हाल था। उधर ग्रामीणों ने किनोनी शुगर मिल के पास ट्रक को पकड़ लिया तो ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मृतक के पिता गंगेबिशन पुत्र सीताराम ने थाने पर आरोपी ट्रक चालक के नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई है।