जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली, 17 जून 2025: मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक G7 शिखर सम्मेलन को बीच में छोड़कर वाशिंगटन लौटने का फैसला लिया। उनकी यह वापसी और उसके बाद दिए गए तीखे बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार पोस्ट किया
वापसी के तुरंत बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार पोस्ट करते हुए ईरान के नागरिकों से “तेहरान तुरंत खाली करने” की अपील की। उन्होंने दो टूक कहा कि “ईरान के पास किसी भी हाल में परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए।” उनके इस बयान को ईरान के खिलाफ अमेरिका के आक्रामक रुख के रूप में देखा जा रहा है, जिससे पहले से तनावपूर्ण हालात और जटिल हो सकते हैं।
व्यापार समझौते की बड़ी खबर छुप गई
G7 बैठक में एक अन्य बड़ी घटना भी हुई, जब अमेरिका और ब्रिटेन के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। ट्रंप ने इस समझौते को “दोनों देशों के लिए निष्पक्ष और संतुलित” बताया। ब्रेक्जिट के बाद यह समझौता ब्रिटेन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, जो उसे वैश्विक व्यापार व्यवस्था में मजबूती दिला सकता है। हालांकि, मध्य पूर्व संकट ने इस सफलता को पृष्ठभूमि में ढकेल दिया।
G7 नेताओं की अपील: संयम बरते ईरान
G7 सम्मेलन के दौरान ईरान-इजरायल तनाव को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। सदस्य देशों ने ईरान से संयम बरतने और तनाव घटाने की अपील की। साथ ही, इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का भी समर्थन किया गया।
ट्रंप का अचानक लौटना, उनका तीखा बयान और अमेरिका-ब्रिटेन के बीच हुआ व्यापार समझौता—इन सबने G7 बैठक की दिशा को पूरी तरह बदल दिया है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि ईरान इस चेतावनी पर कैसी प्रतिक्रिया देता है और मध्य पूर्व में हालात किस ओर जाते हैं।