जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: रूट्स इंटरनेशनल स्कूल अगरी बिजनौर के कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को रंगारंग कार्यक्रम के साथ विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12 के सिंह तुषार को मिस्टर फेयरवेल एवं भूमिका चौधरी को मिस फेयरवेल चुना गया।
रुटस इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ रूट्स इंटरनेशनल स्कूल एवं रूट्स ग्रुप अफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन शांतनु गुप्ता प्रबांक शिवानी गुप्ता प्रधाानाचार्य दिनेश त्यागी एवं रूट्स कलेज अफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य डा. अंकित कुमार सैनी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश त्यागी के निर्देशन में अर्शी मैडम एवं कक्षा 11 की छात्राएं इति राठी एवं गुंजन शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12 के सिंह तुषार को मिस्टर फेयरवेल एवं भसमिका चौधरी को मिस फेयरवेल चुना गया।
कार्यक्रम में कक्षा 11 के बच्चों ने कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के स्वागत सम्मान एवं विदाई के अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे