जनवाणी संवाददाता |
तितावी: बघरा में युवती की तलाश में दबिश के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
बता गत सोमवार को अपह्रत युवती की तलाश में मीरापुर पुलिस ने बघरा में दबिश दी थी। इस दौरान पुलिस टीम पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया था तथा दरोगा का सरकारी रिवॉल्वर भी छीन लिया था। कुछ लोगों के हस्तक्षेप से रिवॉल्वर लौटा दिया गया था।
पुलिस ने उक्त मामले में एक दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध तितावी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हमले के दो आरोपी शादाब पुत्र जुलामुन निवासी सम्बलहेड़ा और तनवीर पुत्र रहमिलाही निवासी बघरा को बघरा से ही गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1