- ढाई फीट का दूल्हा-दुल्हन देखने उमड़ी भीड़
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: क्षेत्र के पटेल पुरी में ढाई फीट का दूल्हा और ढाई फीट की दुल्हन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई। जिसमें डोला गाड़ी से उतरकर चला तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और उसे लोगों ने वीडियो में कैद कर लिया।
पटेल पुरी निवासी इमराना पुत्री सराहु हक का शनिवार को हापुड़ के इब्राहिम से निकाह हुआ। सुबह के समय इब्राहिम हापुड़ से बरात लेकर यहां पहुंचा। जिस समय इब्राहिम गाड़ी से उतरा तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जिस समय वह पैदल निकाह के लिए चल रहा था तो लोग उसकी वीडियो बनाकर खुशी मना रहे थे। वहीं, इमराना और इब्राहिम एक-दूसरे से निकाह करने के बाद खुश है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1