- कब्जे से मृतक का आईकार्ड व क्रेडिट कार्ड सहित दो तमंचे, दो बाइक बरामद
- तीन दिन पूर्व लूट का विरोध करने पर सिपाही को मार दी थी गोली
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: थाना सिंघावली अहीर पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक का आईकार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित लूट के चार हजार रुपये, दो तमंचे, दो बाइक भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने थाना बालैनी व कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट में भी शामिल होना स्वीकार किया है। पुलिस फरार दो बदमाशों की तलाश में जुटी है।
गत मंगलवार को थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र में रोशनगढ़ गेट के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष निवासी डालूहेड़ा को गोली मारकर 20 हजार रुपये लूट ले गए थे। मंगलवार को देर रात उपचार के दौरान घायल सिपाही की अस्पताल में मौत हो गई थी।
मृतक के चाचा ने इस संबंध में थाना सिंघावली अहीर में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने लूट एवं हत्याकांड का गुरूवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए बदमाशों के नाम नदीम उर्फ हकला निवासी ललियाना हाल निवासी लोनी तथा इमरान निवासी रोशनगढ़ बताये गए हैं। उनके दो साथी जावेद निवासी कांधला व एक अज्ञात अभी फरार बताये जा रहे हैं।
पुलिस उन्हें तलाश कर रही है। नदीम के घर से मृतक का आईकार्ड व क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार बदमाशों के कब्जे से लूट के चार हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
कोतवाली व बिनोली में लूट में शामिल होना किया स्वीकार
थानाध्यक्ष सिंघावली अहीर के अनुसार पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कोतवाली व थाना बिनौली क्षेत्र की लूट में शामिल होना भी स्वीकार किया है। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट के एक हजार तथा बिनौली क्षेत्र की लूट के पांच हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए बदमाश
पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी बताये गए हैं। नदीम उर्फ हकला के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद व बागपत में लूट, हत्या व शस्त्र अधिनियम के करीब 8 मुकदमे दर्ज हैं जबकि इमरान के विरूद्ध लूट व हत्या के तीन मामले दर्ज हैं। फरार आरोपी जावेद के विरूद्ध भी लूट, हत्या, चोरी व शस्त्र अधिनियम में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
परिजनों के हंगामे के बाद जोड़ी गई लूट की धारा
परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने मुकदमें में लूट की धारा जोड़ी थी। पुलिस घटना के बाद से लूट की होने से लगातार इंकार करती आ रही थी। सीओ ने भी मारपीट के दौरान चार बदमाशों द्वारा गोली मारने की बात कही गई थी और थाना सिंघावली अहीर में मुकदमा भी मारपीठ व जानलेवा हमले की धाराओं में दर्ज किया गया था जबकि सिपाही के परिजन सिपाही से लूट होने की बात कह रहे थे लेकिन पुलिस इसे मानने को तैयार नहीं थी। सिपाही की मौत के बाद मुकदमे में हत्या की धारा जोड़ी गई थी। मुकदमे में लूट की धारा शामिल कराने के परिजनों ने बुधवार को थाना सिंघावली अहीर पर जमकर हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस मुकदमे में लूट की धारा शामिल करने के लिए मजबूर हुई थी।