Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

  • मेरठ-बागपत हाइवे पर संगम पेट्रोल पम्प के सामने तेज गति से जा रहे ट्रक ने कुचला

जनवाणी संवाददाता |

जानीखुर्द: थाना के मेरठ बागपत हाइवे पर संगम पेट्रोल पंप के सामने तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौत हो गयी। मौत की खबर से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर शाम परतापुर के सोरखा निवासी 45 वर्षीय जयकरन पुत्र दुलीराम व उसी के गांव का 36 वर्षीय बीनू पुत्र ओंकर किसी काम से विश्वकर्मा फैक्ट्री में किसी शख्स से मिलने के लिए आए थे।

कुछ देर बाद जब जयकरण व बीनू सोरखा वापस जा रहे थे। जब वह मेरठ-बागपत हाइवे पर संगम पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बाइक उछल गयी। दोनों सड़क पर जा गिरे ट्रक उन्हें कुचलता हुआ आगे निकल गया। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। पेट्रोल पंप के समीप खडेÞ कुछ लोग तेजी से घायलों की ओर दौडेÞ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जानी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घायलों को लेकर पुलिस वाले सुभारति अस्पताल पहुंचे।

15

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवा दिए। किसी तरह युवक की शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन जानी थाना पहुंचे। वहां से पता चला कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवा दिया गया है। तो कुछ लोग मेडिकल के लिए रवान हो गए। जयकरण व बीनू की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव के तमाम लोग उनके घर पर जमा हो गए।

कार बचाने के चक्कर में बाइक फिसलकर गंगनहर में गिरी, किशोर डूबा

जानी खुर्द: गुरुवार की देर शाम शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों की बाइक सामने से रही कार को बचाने के चक्कर में नहर में गिरने से किशोर गंगनहर मे दुब गया, जबकि उसका बड़ा भाई घायल हो गया। नहर में डूबे किशोर को थाना पुलिस गोताखोर की मदद से तलाश कर रही है। पेपला इदरीशपुर निवासी 13 वर्षीय रिहान पुत्र रियाजुद्दीन बड़े भाई मोहम्मद के साथ ढढरा में एक शादी समारोह में गये थे। रिहान बड़े भाई के साथ शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से देर शाम वापस घर लौट रहे थे। बाइक रिहान का बड़ा भाई चला रहा था।

दोनों भाई जैसे ही प्रभात आश्रम के पास पहुंचे सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में कार की लाइट के कारण अनियंत्रित होकर बाइक नहर में जा गिरी। बाइक के नहर में गिरने से रिहान का कही पता नहीं चला। जबकि उसका बड़ा भाई किसी तरह बाहर निकल आया। घटना की सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पहुंची और गंगनहर में डूबे किशोर की तलाश में सर्च अभियान चला रही है। समाचार लिखे जाने तक गंगनहर में डूबे रिहान का कोई पता नहीं चल सका है।

भूगर्भ विभाग की लिपिक का खून से लथपथ मिला शव

गंगानगर: थाना क्षेत्र में भूगर्भ विभाग में कार्यरत महिला लिपिक का खून से लथपथ शव मिलने से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। गंगानगर स्थित एल 237 मकान में 56 वर्षीय गीता पत्नी ब्रजपाल सिंह अकेली रहती थी। गंगानगर पुलिस का कहना है कि गीता ग्रेटर नोएडा स्थित भूगर्भ विभाग में लिपिक के पद पर तैनात थी। बीते बुधवार शाम घर में काम करने वाली नौकरानी जब घर पहुंची तो उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन गेट नहीं खुल सका।

इसके बाद गुरुवार सुबह फिर से नौकरानी घर पहुंची तो घर का गेट नहीं खुला। इस दौरान उसने आसपड़ोस के लोगों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद लोगों ने घर के पीछे वाले दरवाजे को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो गीता का शव कमरे में सेफ के पास पड़ा हुआ था। महिला के सिर में चोट लगने की वजह से खून निकल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

13

वहीं, बताया गया कि महिला 2020 से पति से तलाक लेकर अलग रह रही थी। जबकि ब्रजपाल सिंह बेटी के साथ अजंता कॉलोनी में रहते हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला की गिरने की वजह से मौत हुई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सकेगा। वहीं, इस संबंध में एसएसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि महिला की हृदय गति रुकने से मौत हुई है।

नर्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

मेरठ: सिविल लाइन क्षेत्र पुरानी मोहनपुरी में एक नर्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।पश्चिम बंगाल निवासी लक्ष्मी 55 वर्ष सिविल लाइन क्षेत्र पुरानी मोहनपुरी स्थित पिंटू के मकान में दो वर्ष से किराये पर रहती थी। लक्ष्मी बेगमब्रिज स्थित एक नर्सिंग होम में बतौर नर्स काम करती थी। गुरुवार दोपहर थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक महिला का शव घर की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में महिला का शव पड़ा है।

सूचना के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी की। दूसरी मंजिल पर रहने वाले किरायेदारों ने बताया कि तीन दिन से लक्ष्मी कमरे से बाहर आती नहीं दिखाई दी। जब कमरे में झांककर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ी थी। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।

पड़ोस के लोगों ने बताया कि लक्ष्मी दो साल से इसी मकान में किराये पर रहती थी। वह अकेली रहती थी। बेगमब्रिज स्थित नर्सिंग होम में वह नर्स के रूप में काम करती थी। रोज वह नर्सिंग होम में जाया करती थी, लेकिन तीन दिन से वह नहीं दिखाई दी। सिविल लाइन थाना प्रभारी महेश सिंह का कहना है कि महिला बीमार थी। जिसके चलते उसकी मौत हुई है। शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: दहेज लोधी पति ने महिला को गला दबाकर उतारा मौत के घाट

जनवाणी संवाददाता मेरठ: ब्रह्मपुरी के गौतम नगर में बुधवार की...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img