Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

ग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल गिरने से दो की मौत

जनवाणी ब्यूरो |

नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दर्दनाक हादसा हुआ है। ग्रेनो वेस्ट के ब्लू स्क्वायर मॉल में ग्रिल गिर गई। ग्रिल की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना से मॉल में अफरा-तफरी मच गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

जानकारी के अनुसार, बिसरख थाना इलाके स्थित अस्पताल से सूचना मिली की ब्लू स्क्वायर मॉल पर छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल लगाने का काम चल रहा था। कुछ लोग ऊपर काम कर रहे थे जबकि कुछ लोग नीचे काम कर रहे थे।

उसी दौरान ग्रिल गिरी तो दो मजदूर नीचे दब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों की पहचान हरेंद्र भाटी (35) पुत्र राजेंद्र भाटी निवासी गौशाला फाटक विजय नगर गाजियाबाद और शकील (35) पुत्र छोटे खां निवासी केला खेड़ा थाना विजयनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: गन्ने की फसल में बीमारियों की रोकथाम के लिए मंसूरपुर शुगर मिल ने की किसानों के खेतों में जांच

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल मंसूरपुर...
spot_imgspot_img