Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

कार व बाइक की टक्कर से दो की मौत एक गम्भीर घायल

जनवाणी संवाददाता |

शाहपुर: थाना क्षेत्र में देर रात एक कार व बाइक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है।

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलड़ी निवासी अनिल पुत्र छोटा, संदीप पुत्र सूरजभान व सुधीर पुत्र केशोराम बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। जब वह थानाक्षेत्र की हरसौली पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक होंडा सिटी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें 28 वर्षीय अनिल व 26 वर्षीय संदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुधीर गम्भीर रूप से घायल हो गया।

कार व बाइक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने से बाइक में भयंकर आग लग गयी। बाइक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयी। कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को शाहपुर सीएचसी भिजवाया जहां से उसे गम्भीर हालात जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनो मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया और स्वजन सूचना दी।

हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे कार सवार युवक

बताया गया कि होंडा सिटी कार सवार युवक हरियाणा के रहने वाले है और हरिद्वार से लौट रहे थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने चालक सहित कार को कब्जे में ले लिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img