Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

  • पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही पुलिया बनी काल, पोस्टमार्टम कराने को लेकर थाना भावनपुर व परीक्षितगढ़ पुलिस सीमा विवाद में उलझी

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: बीती रात परीक्षितगढ़-मेरठ मार्ग स्थित मिशन जई के समीप निर्माणाधीन पुलिया में टक्कर लगने व दूसरी बाइक सवार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने अलग-अलग हादसों में घायल दो लोगों को मृत घोषित कर दिया तथा दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पोस्टमार्टम को लेकर परीक्षितगढ़ व भावनपुर पुलिस सीमा विवाद में उल­झ गई। बाद में परीक्षितगढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव बली निवासी भोलूराम (45) पुत्र धन सिंह मेरठ से बाइक द्वारा मंगलवार रात गांव लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह जई मिशन के समीप पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही नवनिर्माणाधीन पुलिया के समीप पहुंचा तो तभी उससे टकरा गया और पुलिया के बने गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरी ओर कुछ देर बाद ही थाना जानी खुर्द के गांव महबा निवासी बाइक सवार शंकर (24) पुत्र राजवीर साथी अजीत पुत्र सुरेंद्र, राहुल पुत्र सतपाल के साथ कस्बे में मामा से मिलकर गांव लौट रहे थे।

इस दौरान जैसे ही बाइक सवार निर्माणाधीन पुलिया के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अलग-अलग हादसों में घायलों को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सकों ने परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बली निवासी भोलूराम व जानी खुर्द के गांव महबा निवासी शंकर को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। थाना परीक्षितगढ़ व भावनपुर पुलिस आपस में सीमा विवाद को लेकर उलझ गई। बाद में परीक्षितगढ़ पुलिस ने अस्पताल में दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। भोलूराम की मौत से पत्नी गुड्डी, मां ओमवती तथा उसके दो पुत्री एक पुत्र के अलावा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

कार-बाइक की भिड़ंत में युवक की सड़क हादसे में मौत, एक अन्य घायल

मेरठ: जानी क्षेत्र बागपत रोड पर शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार को तेजगति से आ रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक कई बार हवा में उछलती हुई नीचे जा गिरी। वहीं बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत की हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। टीपीनगर निवासी शिवम पुत्र ब्रिजेश जिंदल और उसके साथ विपिन शर्मा पुत्र हरीओम शर्मा शाम के वक्त जानी में ग्रीन मंडप में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे। वह दोनों करीब शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक पर घर आ रहे थे।

13 5

जानी क्षेत्र मेन रोड पर करीब साढ़े दस बजे पीछे से तेजगति से आ रही एक वर्ना कार ने शिवम की बाइक में टक्कर मार दी। टक्क र इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कई बार हवा में उछलती हुई नीचे आ गिरी। जिस पर शिवम की मौके पर मौत हो गई। वहीं विपिन शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर थाना जानी पुलिस मौके पर पहुंची और शिवम के शव को मेडिकल मोर्चरी भिजवाया। वहीं विपिन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। उधर टीपी नगर में जैसे ही शिवम की मौत की खबर परिजनों को मिली तो घर में मातम छा गया। परिजन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी की। देर रात तक परिजन मेडिकल मोर्चरी में डटे थे। बताते हैं दोनों मूल रुप से जानी के हैं। लेकिन टीपी नगर क्षेत्र में आवास बनाकर रह रहे थे।

संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत

खरखौदा: कस्बा स्थित मेन बस स्टैंड के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में युवक को सीएचसी लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। कस्बा स्थित मैन बस स्टैंड के पास राखी मार्केट के पास युवक के अचेत अवस्था में पड़ा होने की ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को ग्रामीणों की सहायता से कस्बा स्थित सीएचसी पर उपचार के लिए ले गई। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

सीएचसी पहुंचे लोगों ने मृतक की पहचान कस्बा निवासी बिल्लू 24 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश के रूप में की। ग्रामीणों ने बताया कि बिल्लू शराब पीने का आदी था। कस्बे में चुनावी दौर चल रहा है। संभवत: चुनावी शराब अधिक पीने से बिल्लू की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राजीव सहरावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। वहीं चुनावी शराब के बारे भी जांच कराई जाएगी।

दीपक त्यागी हत्याकांड में हत्यारोपी को मिली जमानत

मेरठ: परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में साढ़े सात महीने पहले हुई दीपक हत्याकांड के आरोपी को जिला जज रजत सिंह जैन ने जमानत पर रिहा करने के आदेश दिये हैं। दीपक त्यागी की गत 20 सितंबर 2022 को निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिला जज ने अपने आदेश में कहा कि मिशन उर्फ मन्नू पुत्र हब्बू खां उर्फ अबू खां उर्फ अबरार निवासी ग्राम खजूरी, थाना परीक्षितगढ़ के प्रस्तुत प्रथम जमानत प्रार्थना पत्र पर विद्वान सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (दाण्डिक) एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता को सुना एवं केस डायरी का अवलोकन किया।

वादी धीरेंद्र त्यागी उर्फ भगत ने प्राथमिकी पंजीकृत करायी कि 20 सितंबर 2022 की रात्री को कुछ अज्ञात व्यक्ति उसके पुत्र दीपक त्यागी को घर से बुलाकर ले गये तथा रात में ही उसका गला रेत कर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसका सिर काटकर अपने साथ ले गये। सुबह उसने अपने पुत्र की शिनाख्त उसके कपड़े, बेल्ट व शरीर के निशान आदि से की। एडवोकेट आकाशवीर और मुकेश सिंह ने कहा कि मिशन उर्फ मन्नू निर्दोष है और उसे रंजिश के कारण झूठा फंसाया गया है।

हत्या करने का कोई मोटिव नहीं है। घटना का कोई स्वतंत्र साक्षी नहीं है। प्रथम सूचना रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज करायी गयी है। सह अभियुक्त के इकबालिया बयान के आधार पर मिशनको नामजद किया गया है। फुटेज में महताब नाम के व्यक्ति के साथ बाइक पर दीपक को बैठना दिखाया है। दीपक ने गांव की रूबी के साथ उसके पति की मौजूदगी में रास्ता रोक कर छेड़खानी की थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img