Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनकली लेबर अधिकारी बनकर फैक्ट्री पहुंचे दो ठग

नकली लेबर अधिकारी बनकर फैक्ट्री पहुंचे दो ठग

- Advertisement -
  • आईआईए ने डीएम को पत्र लिखकर जताई नाराजगी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में विजयदशमी की छुट्टी के उपरांत भी बुधवार को अपने को लेबर टीम के अधिकारी बताने वाले परतापुर स्थित एक उद्यमी के यहां पहुंचे। जहां विजयदशमी की लगभग छुट्टी के कारण न तो उद्यमी न ही दफ्तर में कोई संस्था का अधिकारी उपस्थित था।

वहां जब निकटवर्ती उद्यम में उपस्थित व्यक्तियों ने पूछताछ की और उक्त संस्था में किसी सक्षम के न होने एवं छुट्टी वाले दिन पर आने का विरोध किया तथा वहां की एसोसिएशन अथवा आईआईए के पदाधिकारियों से बात करने के लिए कहा तो वो बात न कर, धमकाते हुए भाग गए।

इसकी सूचना डीएम को उचित कार्रवाई करने, उद्यमियों को उत्पीड़न से रोकने, औद्योगिक माहौल खराब होने से रोकने के लिए दे दी गयी है। मेरठ का उद्योग जो शांतिपूर्वक कार्यरत है उसकी शांतिभंग करने वालों पर कठोरात्मक कार्रवाई करने कर निवेदन भी किया गया है।

इसके उपरांत मेरठ के डिप्टी लेबर कमिश्नर राजीव सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर फैक्ट्रीज रवि प्रकाश सिंह से भी वार्ता हुई और दोनों ही अधिकारियों ने ऐसी किसी के संदर्भ से अनभिज्ञता जताई तथा बताया कि अवकाश वाले दिन तो निरीक्षण का प्रश्न ही नहीं उठता। उक्त गुनहगारों की फोटो भेजने पर से भी उन्होंने इनकार कर दिया

और बताया कि ऐसे व्यक्ति विभाग को बदनाम कर रहे हैं और उन्हें पकड़वाने में उद्यमी विभाग का सहयोग करे। इसके बाद आईआईए ने समस्त उद्यमियों को सूचित कर दिया है कि ऐसे फर्जी व्यक्तियों को बंदी बनाकर कार्रवाई के लिए विभाग एवं पुलिस के हवाले कर दें।

बर्खास्तगी के बाद भी नहीं हुई 4.20 लाख की रिकवरी

मेरठ: उद्यान विभाग द्वारा की गई माली की नियुक्ति पर सवाल उठ रहे। उद्यान विभाग ने गर्दन फंसती दे माली को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त तो कर दिया, लेकिन शैक्षिक योग्यता के फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में थाने में मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। अब 4.20 लाख रुपए की रिकवरी भेजी गई है।

दरअसल, यह मामला है मछरी फार्म हाउस का। मछरी फार्म हाउस उद्यान विभाग के अधीन काम करता है। यहां पर वर्ष 2018 में उद्यान विभाग के अधिकारियों ने प्रेम कुमार की माली के पद पर नियुक्त की थी। इसकी शिकायत जिंगल गिरी निवासी मछरी ने की, जिसके बाद विभागीय स्तर पर इसकी जांच पड़ताल भी तो उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र जो कक्षा आठ के लगाए गए थे, वो गलत पाए गए, जिसके बाद ही 2021 तक प्रेम कुमार ने नौकरी की।

उसके बाद उसे उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बर्खास्त कर दिया। बर्खास्तगी के बाद 4.20 लाख की जो रिकवरी की जानी थी। वह अभी तक विभाग के अधिकारी नहीं कर पाए है।ं यही नहीं, धोखाधड़ी का मुकदमा भी थाने में दर्ज नहीं कराया गया, जिसमें शैक्षिक प्रमाण पत्र गलत पाए गए। इसकी भी शिकायत हुई थी। पूरा मामला सामने आने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? यह बड़ा सवाल है।

मकान पर कब्जे का प्रयास, दो महिलाओं का चालान

मेरठ: लिसाड़ी गेट जाकिर कालोनी स्थित एक दबंग व्यक्ति ने महिलाओं के साथ एक मकान पर कब्जे का प्रयास किया। कोर्ट में विचाराधीन विवादित मकान पर कब्जे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कब्जाधारियो को दौड़ा लिया। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को हिरासत में लिया है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र जाकिर हुसैन कालोनी गली नंबर दो में दिलदार का सौ गज का मकान है। दिलदार के पास मकान का एग्रीमेंट है। दिलदार और जाकिर कालोनी निवासी आरिफ के बीच मकान के विवाद को लेकर एक वर्ष से कोर्ट में विवाद चल रहा है। मकान के विवाद पर 145 की कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक वर्ष से विचाराधीन है।

मकान पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने तीन गेटों पर ताला डाल रखा था। बुधवार को आरिफ अपने साथ कुछ दबंग युवकों और महिलाओं को लेकर पहुंचा और मकान के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गया। मकान पर कब्जा करने की सूचना मकान मालिक दिलदार ने थाना पुलिस को दी।

सूचना के बाद जाकिर कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख आरिफ और उसके साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मकान से दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों महिलाओं को 151 में चालान किया है। कोर्ट में वाद के चलते पुलिस ने मकान के तीनों गेटों पर ताला डालकर आरिफ पक्ष को चेतावनी दी है कि अगर कब्जे का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल पुलिस ने विवादित मकान पर ताला डाल दिया।

बैंक से ढाई लाख चोरी करने वाला पकड़ा

मेरठ: मुंडाली थानांतर्गत मऊखास स्थित कैनरा बैंक में किसी ग्राहक के मेज पर रखे ढाई लाख रुपये चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने साढ़े तीन लाख रुपये, चैकबुक और पासबुक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो जांच में ढाई लाख निकले। पुलिस ने आरोपी के पास से 249000 रुपये बरामद कर लिये हैं।

तीन अक्तूबर को वादी सुभाष कुमार पुत्र कालीचरण सिंह निवासी ग्राम सिसौली थाना मुण्डाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि केनरा बैंक शाखा मऊखास में मेज पर रखे 3,50,000 रुपये, चेकबुक, पासबुक व अन्य कागजात चोरी हो गए हैं। बुधवार को अभियुक्त अवधेश उर्फ बबलू पुत्र सूरजभान ठाकुर निवासी नगलामल थाना मुंडाली को भटीपुरा चौराहे से 2,49,000 रुपये, एक आधार कार्ड, एक चेकबुक सहित गिरफ्तार किया गया।

गुजरात आरएएफ पुलिस ले गई वांटेड को

मेरठ: गुजरात से वांटेड चल रहे एक व्यक्ति को गुजरात रेलवे पुलिस ने मंगलवार की रात को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड कराकर गुजरात लेकर चली गई। गुजरात के बड़ौदरा रेलवे पुलिस ने मंगलवार रात को मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति को वीरगो होटल जवाहर क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया।

बुधवार को पुलिस ने मनोज सिंह को कोर्ट में पेश किया। वहां से ट्रांजिट रिमांड कराकर गुजरात रेलवे पुलिस अपने साथ ले गई। मनोज काफी समय से रैपिड से जुड़े एक मामले में फरार चल रहा था। गुजरात रेलवे पुलिस उसकी तलाश में मेरठ आई थी। दिल्ली निवासी मनोज काफी समय से फरार चल रहा था। वह मेरठ में रह रहा था। गुजरात रेलवे पुलिस को मनोज की लोकेशन मेरठ लालकुर्ती क्षेत्र में मिली थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments