- मां के साथ झोपड़ी में सो रही मासूम को उठा ले गया आरोपी
- पुलिस ने आरोपी को दबोचा, थाने पर घंटों तक हंगामा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सदर में योगेंद्र हाट के समीप झोपड़ी से दो साल की मासूम का अपहरण कर लिया गया और दुष्कर्म करने के बाद बच्ची की हत्या कर शव आबूनाले में फेंक दिया गया। सुबह नाले से शव बरामद कर लिया गया और पोस्टमार्टम से दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने हालांकि आरोपी को दबोच लिया, लेकिन प्रकरण को लेकर पूरे दिन हंगामी स्थिति बनी रही। पीड़ित परिवार ने हिंदू संगठनों के साथ थाने पर धरना देते हुए हंगामा किया। मुआवजे की शर्त पर ही पीड़ित परिवार वहां से हटा।
घटना शनिवार तड़के करीब ढाई बजे की है। थाना सदर बाजार के काठ का पुल शहीद योगेन्द्र हाट के पास झुग्गियां बनी हैं, इनमें कूड़ा बीनने वाले रहते हैं। यहीं पर विशाल पुत्र विजय का परिवार रहता है। रात में विजय की दो साल की मासूम बेटी परी अपनी मां के साथ सो रही थी। विजय बराबर में सोया था। अचानक विजय की आंख खुली तो देखा कि परी वहां नहीं है। उसने इधर-उधर देखा। पत्नी को जगाया। तभी बाहर की ओर उसकी नजर पड़ी। देखा कि एक युवक उसकी बेटी को उठाकर भाग रहा है। शोर मचाते हुए विजय ने उसका पीछा किया। विजय व अन्य लोगों को पीछे आते हुए देखकर उस युवक ने मासूम को आबूलेन नाले में फैंक दिया।
भीड़ ने आरोपी को दबोच लिया। परिवार वालों ने बच्ची नाले से निकाला उसको लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने आरोपी युवक मोइस पुत्र हदीस निवासी पिंकी छोले भठूरे थाना लालकुर्ती को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर सदर बाजार थाने पर जमकर हंगामा हुआ। पोस्टमार्टम से दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
कई बार किया बच्ची को उठाने का प्रयास
घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी की फुटेज देखने पर पता चला कि आरोपी मोइस ने बच्ची को रात में चार बार उठाने की कोशिश की। तीन बार उसने प्रयास किया पर सफल नहीं हुआ, लेकिन चौथी बार वह उसे उठाकर ले गया। वह शराब के नशे में धुत था।
सदर बाजार थाने में हंगामा
मासूम की मौत की जानकारी मिलने पर गुस्साए परिजन व उनके साथ झुग्गियों में रहने वाले अन्य सभी परिवार हंगामा करते हुए थाना सदर बाजार परिसर पहुंच गए। उन्होंने थाने में धरना दे दिया। हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित परिजनों को दस लाख के मुआवजें की मांग की। आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की। परिजनों से भी बात की। हंगामे की सूचना पर सीओ चंद्र प्रकाश अग्रवाल वहां पहुंच गए। मुआवजे का आश्वासन देकर किसी प्रकार लोगों को शांत किया।
जीप से कूदकर भागा हत्यारोपी, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
सदर बाजार थाने की पुलिस शाम को चार बजे जब आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी, तभी बस अड्डे के समीप वह गाड़ी से कूदकर भाग गया। इस खबर से महकमे में हड़कंप मच गया। कांबिंग शुरू की गयी और कंकरखेड़ा क्षेत्र में मुठभेड़ में आरोपी को दबोच लिया गया। उसके पैरों में दो गोलियां लगीं। अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी मोइस को जब कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी वह गाड़ी से कूदकर भाग निकला। ऐसे में पुलिस के होश उड़ गये और पूरे शहर में कांबिंग शुरू करायी गयी। कई टीमों को तलाश में लगाया गया। शाम छह बजे उसकी कंकरखेड़ा में घेराबंदी कर ली गयी। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी के दोनों पैरों मेें गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हैरत की बात यह है कि पुलिस कस्टडी से फरार होेने के बाद एकाएक मोइस के पास तमंचा और कारतूस कहां से आ गए। इतनी जल्दी किसने उसे यह सब मुहैया करा दिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किये।
मासूम की हत्या पर सांसद ने की एसएसपी से बात
सदर बाजार थाना क्षेत्र में दो साल की मासूम की हत्या को लेकर सांसद अरुण गोविल ने एसएसपी डा. विपिन ताडा से मोबाइल पर बात की। प्रेस प्रवक्ता अमित शर्मा ने जानकारी दी कि सांसद अरुण गोविल मुंबई के लिए रवाना हुए और बीच रास्ते में ही दो साल की बच्ची के साथ जघन्य घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अपराधी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे अमानवीय अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए अपराधी को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए।