Wednesday, January 1, 2025
- Advertisement -

यूजीसी नेट का एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। ऐसे में जो छात्र अगले सेशन के नेट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, जून 2023 सत्र की परीक्षा 13 जून से 22 जून 2023 तक चलेगी। वहीं दिसंबर 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

फरवरी से होगी परीक्षा शुरू

प्राप्त जानकारी के लिए यूजीसी नेट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मई 2023 से शुरू हो सकती है। UGC की ओर से दिसंबर 2022 सत्र के लिए आवेदन प्रोसेस 29 दिसंबर से 17 जनवरी 2023 तक चलेगी। वहीं, परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी।

यूजीसी नेट पात्रता

यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास एमए, एमएससी, एमटेक, एमबीए या इसके समकक्ष की डिग्री में कम से कम 55% अंक होना चाहिए। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल https://ugcnet.nta.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के माध्यम से लॉग इन करने सबमिट करना होगा।

जाने आवेदन शुल्क

जनरल उम्मीदवारों को 1100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस 550 रुपये है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 275 रुपये है।

गौरतलब है कि कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी करने के लिए यूजीसी नेट अनिवार्य है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी की ओर से इस एग्जाम का आयोजन किया जाता है, जो उम्मीदवारों को सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फैलोशिप पद के लिए पात्रता का सर्टिफिकेट देता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rule Changed: नए साल पर होंगे ये बदलाव,यहां जानें किन चीजों पर पड़ेगा असर और कहां मिलेगी राहत?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रेमचंद की गाय

उन दिनों प्रसिद्ध उपन्यास-लेखक मुंशी प्रेमचंद गोरखपुर में अध्यापक...

नए साल में और बढ़ेगा तकनीक का दायरा

वर्ष 2025 के बारे में चाहे किसी ने आशावादी...

केन बेतवा नदी जोड़ का गणित

लगभग 44 साल लगे नदियों को जोड़ने की संकल्पना...

हिंडन का जल स्तर बढ़ने से हजार बीघा फसल जल मग्न

जनवाणी संवाददाता | जानी खुर्द: हिंडन नदी का अचानक जल...
spot_imgspot_img