मेरठ ब्लू के कप्तान उमंग शर्मा ने 54 गेंदों में खेली 103 रन की पारी, बने मैन आॅफ द मैच
सागर कश्यप, मेरठ: भामाशाह पार्क में चल रही मास्टर वैभव मैमोरियल चैपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी के मुकाबले रविवार से शुरु हो गए। सुबह के समय पहले मुकाबले में मेरठ ब्लू ने गाजियाबाद ब्लू एक तरफा हरा दिया।
मेरठ ब्लू के कप्तान उमंग शर्मा (103) ने यहां ओपनिंग करते हुए 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली और टूर्नामेंट में पहला शतक जड़ा। गाजियाबाद ब्लू पर मेरठ ब्लू ने शुरुआत से अपना शिंकजा कस लिया। शिवम चौधरी (44) और प्रियम गर्ग (38) ने भी टीम के लिए अच्छे रन बटौरे। साथ ही विकेट कीपर बल्लेबाज संदीप तोमर (34) ने अंतिम ओवरों में रनों की बौछार की। गाजियाबाद ब्लू के गेंदबाजों की हर कोशिश नाकाम नजर आई। मेरठ ब्लू ने चार विकेट के नुकसान पर 234 रनों का लक्ष्य मेहमान टीम को दिया। वहीं, मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भी गाजियाबाद ब्लू के बल्लेबाजों को खूब छकाया। ओपन करने उतरे दोनों बल्लेबाज स्वास्तिक (05) और माधव (05) टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। आराध्य यादव (37) और यश (नाबाद 36) ने टीम के लिए कुछ रन बटौरे, लेकिन यह स्कोर भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए नाकाफी रहा। तेज गेंदबाज प्रशांत चौधरी ने चार ओवरों में मात्र 28 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए। गाजियाबाद ब्लू निर्धारित ओवरों में मात्र 147 रन ही बना सकी। 86 रनों से मेरठ ब्लू ने मैच अपने नाम किया। मैन आॅफ द मैच शतकवीर उमंग शर्मा रहे।
हनान की शतकीय पारी से अलीगढ़ ने सहानपुर को हराया
यहां चल रही चैपियंस ट्रॉफी में दूसरा मुकाबला अलीगढ़ और सहारनपुर के बची खेला गया। अलीगढ़ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हनान रिजवान ने 63 गेंदों में छह छक्कों और 14 चौकों की मदद से 124 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। एक ही दिन में टूर्नामेंट का यह दूसरा शतक रहा। हनान ने रिंकू सिंह (69) के साथ 148 रनों की बड़ी साझेदारी की। सहारनपुर के गेंदबाज विकेट निकालने में नाकामियाब साबित हुए।
जिसकी बदौलत अलीगढ़ से 237 रनों का बड़ा लक्ष्य उन्हें मिला। जो कि टूर्नामेंट के इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहारनपुर का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा। दोनों ओपनर शोएब (08) और भीम (03) समेत टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छू न सके। अंजर अली (36) और शानू (25) ने टीम के लिए कुछ रन बटोरे। निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 122 रन ही सहारनपुर बना सकी। अलीगढ़ के गेंदबाज हर्षित ने तीन और मुजीब ने दो विकेट झटके। इसके अलावा माज, रिंकू और वसीम को भी एक-एक विकेट मिला। 115 रनों के बड़े अंतर से अलीगढ़ ने मुकाबला अपने नाम किया। मैन आॅफ द मैच हनान को दिया गया।