Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

बेकाबू बस पुलिया से नीचे गिरी, हादसे में 20 यात्री घायल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला अंतर्गत बांसी इलाके में रविवार दोपहर एक निजी बस बेकाबू होकर चूटी पुलिया से नीचे गिर गई, हादसे में करीब बीस लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पानी में गिरी बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने लोगों की जान बचाने के लिए पानी में उतरकर काफी प्रयास किया।

अचानक बेकाबू होकर नदी में गिरी बस

बताया जा रहा है कि बांसी संतबीरनगर मार्ग पर निजी बस को अचानक बेकाबू होकर नदी में गिर गई। बस में पानी घुसने से फंसे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस पर गांव के लोग यात्रियों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों ने लोगों को बस से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

सीओ बांसी देवी गुलाम ने बताया

सीओ बांसी देवी गुलाम ने बताया कि बस को पानी में पलटने से कोई गंभीर घायल नहीं है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। करीब बीस यात्री घायल हुए हैं। घायलों के परिजन को सूचना दी गई है। यात्रियों की पूरी मदद की जा रही है। खेसरहा और बांसी थाने की पुलिस ने सक्रिय होकर यात्रियों की मदद की।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img