जनवाणी संवाददाता |
तल्हेड़ी बुजुर्ग: तल्हेड़ी हाईवे 59 पर अनियंत्रित होकर कार ने खाई कई पलटी और बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टला।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर दो बजे के लगभग मुकेश वर्मा पुत्र धन सिंह वर्मा निवासी रामपुरी कॉलोनी मुजफ्फरनगर,और साथ में पत्नी पुष्पा वर्मा को लेकर वैगनआर कार जिसका गाड़ी नंबर डी एल 2 सी ए एच 9435 से मुजफ्फरनगर से सहारनपुर जा रहे थे।जैसे ही वह तल्हेड़ी बुजुर्ग पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर पहुंचे तो कार चालक मुकेश वर्मा को नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई,जिससे कार ने कई पलटी खाई और हाईवे के दूसरे ओर जा गिरी।
घटना को देख आसपास के दुकानदार और राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े तथा पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से बामुश्किल दोनों को बाहर निकाला गया।जिसमें कार चालक मुकेश वर्मा को सर में चोट लगने से उन्हें प्राइवेट चिकित्सक के यहां पर ले जाया गया और चिकित्सक के द्वारा आवश्यकतानुसार ट्रीटमेंट दिया गया तथा पुष्पा वर्मा को हल्की-फुल्की ही चोटें आई दोनों बाल-बाल बच गए।