- पुलिस ने नागरिकों, लेबर की मदद से निकालवाए दबे वाहन
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: ऊन रोड पर गन्ना से लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के नीचे तीन कार व दो बाइक दब गई। नागरिकों ने गन्ने के ट्रक के नीचे दबी गाड़ियों को भारी मशक्कत के बाद निकाला, रेस्क्यू पूरा होने तक पुलिस मौके पर डंटी रही।
शुक्रवार को कस्बे के ऊन रोड पर स्थित संगल पेस्टीसाइड की दुकान के आगे गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से सड़क किनारे खडी तीन कार दो बाइक गन्ने के नीचे दब गई। जिसके कारण सड़क किनारे खड़ी एक कार, पिकअप गाड़ी व एक बाइक गन्नों के नीचे दब गई है। हादसे के बाद से क्षेत्र में हड़कम्प मचा गया।
नागरिको ने गन्ने में दबे वाहनों का रेस्क्यू में मदद की। वही ट्रक चालक को पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची पुलिस गन्ने के नीचे दबी गाडियो को निकलवाने के लिए लेवर को बुलाया। एक माह पूर्व भी इसी जगह गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक तीन गाडियों के ऊपर पलट गया था।