- स्कूली बच्चों ने साइट को किया पॉलिथीन मुक्त
जनवाणी संवाददाता |
मीरापुर: विश्व प्रकृति निधि भारत’ के तत्वाधान में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रामसर साइट हैदरपुर वेटलेंड का भ्रमण किया। बच्चों ने दूरबीन के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों से आए हुए प्रवासी पक्षियों को देखा तथा साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण की शपथ लेते हुए साइट को पॉलिथीन मुक्त किया।
कार्यक्रम का आयोजन ‘विश्व प्रकृति निधि’ की वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नीरा चौधरी द्वारा किया गया । उन्होंने बच्चों को गंगा डॉल्फिन, प्रवासी व अप्रवासी पक्षियों एवं रामसर साइट के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि रामसर अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे वर्ष 1971 में यूनेस्को द्वारा स्थापित एक अंतर-सरकारी पर्यावरण संधि आर्द्रभूमियों पर अभिसमय के रूप में भी जाना जाता है और इसका नाम ईरान के रामसर शहर के नाम पर रखा गया है। विद्यालय प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए वन्य जीवों का संरक्षण बेहद महत्वपूर्ण है।
साथ ही जलीय जीवों का संरक्षण भी अत्यंत महत्वपूर्ण है और हमें गंगा समेत देश की अन्य जीवन दायनी नदियों की स्वच्छता के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी इस हेतु जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों नें साइट पर फैले हुए कचरे व पॉलिथीन इत्यादि को साफ करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया । इस अवसर पर मीनाक्षी अरोरा, नितिका गुप्ता, सचिन धीमान, कुमुद शर्मा, नेहा राजवंशी, एकता गुप्ता, पूजा चौधरी एवं रश्मि शर्मा आदि अध्यापकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।