जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: सहारनपुर जिले के नकुड़ क्षेत्र के ग्राम बाकरवाला निवासी 42 वर्षीय सतीश पुत्र रामधन मेरठ में यूनियन बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। बुधवार को मेरठ से शामली होते अपनी बहन के यहां नोजल गांव में मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
जैसे ही वह मस्तगढ़ की नहर पुलिया पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर थानाभवन पुलिस मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से घायल सतीश को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही नोजल गांव में मृतक की बहन के परिवार को इस दुर्घटना का पता लगा तो परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1