- छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के लिये अंतिम मौका देने का विवि ने लिया फैसला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बुधवार को बीएड, स्पेशल बीएड, प्रथम, द्वितीय वर्ष के परीक्षा फार्म 10 मार्च तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे पहले परीक्षा फार्म भरवाये जाने की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी, जिसको बदलते हुये विवि ने नई तिथि जारी की है।
विवि के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि परीक्षा फार्म 27 जनवरी से 28 फरवरी तक भरे जाने थे, लेकिन अंतिम तिथि पूरी होने के बावजूद छात्रों ने अपेक्षा के अनुरूप फार्म नहीं भरे। बताया कि अब छात्रों को अंतिम अवसर देते हुये उन्हें 10 मार्च तक हर हाल में परीक्षा फार्म भरने होंगे। इसके बाद तिथि बढ़ाये जाने से फिलहाल इंकार किया गया है।
इन पाठ्यक्रमों के भरे जायेंगे फार्म
- बुन्देलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 काउंसलिंग के माध्यम से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित, स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों, संस्थानों में प्रवेशित प्रथम वर्ष (सत्र 2023-2025) के मुख्य परीक्षा फार्म।
- विश्वविद्यालय पोर्टल पर सम्बद्ध अल्पसंख्यक संस्थानों के पंजीकृत प्रवेशित छात्रों के प्रथम वर्ष (सत्र 2023-25) के मुख्य परीक्षा फार्म।
- विश्वविद्यालय पोर्टल पर आॅनलाइन पंजीकृत बीएड स्पेशल एजुकेशन प्रथम वर्ष (सत्र 2023-25) के मुख्य परीक्षा फार्म।
- सत्र 2022-2024 द्वितीय वर्ष (जो छात्र मुख्य परीक्षा 2023 में प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं) के मुख्य परीक्षा फार्म।
- मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में प्रथम वर्ष (सत्र 2022-2024) में सम्मिलित छात्रों के बैंक, भूतपूर्व परीक्षा फार्म।
- मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में द्वितीय वर्ष (सत्र 2021-2023) के बैंक, भूतपूर्व छात्रों के परीक्षा फार्म।
- मुख्य परीक्षा 2022 प्रथम (सत्र 2021-2023) के मूतपूर्व छात्रों के परीक्षा फार्म।
ये हैं फार्म भरने के लिये संशोधित तिथियां
- 27 जनवरी से 10 मार्च अन्तिम तिथि
- एजेंसी द्वारा रोल नम्बर एवं नामांकन संख्या उपलब्ध कराये।
- जाने की तिथि 12 से 15 मार्च
- भरे गये परीक्षा फार्म एनआर सहित विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि (जनपद हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, शामली व मुजफ्फरनगर)
- 16 मार्च से भरे गये परीक्षा फार्म एनआर सहित विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि।
- 18 मार्च (जनपद-बागपत, मेरठ, गाजियाबाद व सहारनपुर)