जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार यानि 4 मई को यूपी में नगर निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण के 37 जिलों में मतदान शुरू हो गया है। प्रथम चरण में कुल 7592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो जाएगा। मतदान शुरू हो गया है।
इस बार 1,005 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के संपन्न कराने की कवायद में जुटे डीएम डा. दिनेश चंद्र व एसपी प्रशांत वर्मा लगातार भृमण कर रहे है। डीएम ने चुनाव ड्यूटी में नामित अधिकारियों का आह्वान किया कि चुनाव के दौरान वह चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव आयोग की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन पूरी सख्ती के साथ सुनिश्चित कराए। चुनाव प्रचार करने वालेजिले के दो नगर पालिका व छह नगर पंचायतों में इस बार 1,005 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 902 प्रत्याशी सभासद पद पर अपना भाग्य अजमा रहे हैं।
शुरू हुआ मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बहराइच के जिले की दो नगर पालिका व छह नगर पंचायतों में गुरुवार 4 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन पूरी मतदान प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ चाक चौबंद सुरक्षा निगरानी में कराने कलमे जुटा है। जिले के 3,56,707 मतदाता 121 मतदान केंद्रों के 358 मतदेय स्थलों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे है।
मुजफ्फरनगर में पुलिस के कड़े पहरे में शुरू हुआ मतदान
पुलिस के कड़े पहरे के बीच निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। जिले को 20 जोन और 54 सेक्टर में बांटा गया है। मुजफ्फरनगर और खतौली पालिका के अलावा नगर पंचायत चरथावल, पुरकाजी, जानसठ, मीरापुर, भोकरहेड़ी, बुढ़ाना, शाहपुर, सिसौली की कुर्सी के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कुल 195 वार्ड के चुनाव में 210 मतदान केंद्र और 698 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। छह लाख 47 हजार 588 मतदाता अध्यक्ष पद के 118 प्रत्याशियों के लिए मतदान कर रहे हैं। शहर नगर पालिका में इस बार 421420 मतदाता हैं।
शामली में मतदान शुरू
कैराना में मतदान शुरू होने से पहले एसडीएम सीओ ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण। पुलिस व मतदान कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, वहीं मतदान केंद्र के बाहर भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं वोट डालने पहुंचे।
मैनपुरी में शुरू हुआ मतदान
मैनपुरी में नगर निकाय के पहले चरण की वोटिंग बृहस्पतिवार की सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई। पुलिस और प्रशासन ने पहले ही संवेदनशील मतदेय स्थलों का चिह्नांकन कर लिया था। तीन श्रेणियों में रखे गए संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा की कमान सीआरपीएफ के हाथ में है। वहीं पीएसी के जवान में मुस्तैद नजर आ रहे हैं। जिले के दस नगर निकायों में मतदान के लिए सौ मतदान केंद्र और 281 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
जौनपुर के 12 निकायों में मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नगर निकाय के पहले चरण की वोटिंग बृहस्पतिवार की सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई। जिले के कुल 12 निकायों में अध्यक्ष व सभासद पद के लिए मतदान कराया जा रहा है। चुनावी मैदान में 12 अध्यक्ष व 208 सभासद पदों के लिए कुल 1380 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के लिए कुल 488 मतदान स्थल बनाए गए हैं। सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक 4 लाख 35000 से ज्यादा मतदाता शहर की सरकार चुनने के लिए घरों से निकलेंगे और बूथ पर पहुंचकर अपने मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे। सुबह हल्की बारिश के दौरान मतदान स्थलों पर भीड़ तो कम थी, लेकिन सुरक्षा के तगड़े इंतजाम थे। पुलिसकर्मियों ने एक-एक गतिविधि पर नजर बनाए रखा है।
सीएम योगी ने वोट डाला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान शुरू होते ही गोरखपुर में अपना वोट डाला। सीएम योगी ने सबसे पहले मतदान किया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1