Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

यूपी को भी एक मॉडल प्रदेश के रूप में देखा जा रहा: अग्निहोत्री 

  • बजट चर्चा का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने सपा पर साधा निशाना 

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: विधानसभा में शनिवार को बजट पर चर्चा हुई। सरकार की ओर से बजट चर्चा का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में गुजरात प्रदेश को एक मॉडल के रूप में देखा जाता है। उसी प्रकार से अब उत्तर प्रदेश को भी एक मॉडल प्रदेश के रूप में देखा जा रहा है। प्रदेश की जनता ने महसूस किया है कि 2017 से अब तक भाजपा सरकार ने बजट में जो कहा है उसे पूरा करने का काम भी किया है। इसलिए 2022 के विधानसभा चुनाव में फिर से हमे जनादेश मिला है।

मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में केवल एक ही एक्सप्रेस-वे बना था जबकि हमारी सरकार में पांच एक्सप्रेस-वे बनाने का काम चल रहा है, जिसमें से कई बन गए हैं जबकि कई एक्सप्रेस वे पूरे होने वाले हैं। इसी प्रकार से प्रदेश में औद्योगिक पार्क और मेडिकल पार्क बनाने का काम चल रहा है जो कि विपक्ष को दिखाई नहीं पड़ रहा है। पिछली सरकार में सिर्फ कुछ ही किमी तक मेट्रो चलाने का काम किया गया था, जबकि भाजपा सरकार में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, कानपुर में मेट्रो बनाने का काम हो रहा है जिसके लिए सरकार ने बजट 2000 करोड़ रूपए की व्यवस्था की है।

अभी तक प्रदेश में सिर्फ दो हवाई अड्डे थे लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश में पांच अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डों का निर्माण किया गया है, यह भी विपक्ष को दिखाई नहीं देता है। उन्होंने कहा कि पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में 51 हजार रूपए दिए जाते थे, जिसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दिया है। इसके अलावा हर जिले में मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। यही नहीं समाजवादी सरकार में केवल पांच जिलों में बिजली आती थी जबकि भाजपा सरकार में सभी जिलों में समान रूप से निर्बाध गति से बिजली आ रही है और हमारी सरकार ने बिजली वितरण में सपा सरकार में बने वीआईपी जिले की परंपरा को समाप्त कर दिया है।

वहीं बजट चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सदस्य अनुपमा जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई वर्षो बाद यह चमत्कार हुआ है कि दूसरी बार जनता ने भाजपा को सरकार बनाने का अवसर दिया है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को सिलसिलेवार गिनाते हुए कहा कि हम हर क्षेत्र में नंबर वन बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुधारने का जहां काम किया गया तो वहीं बजट में सेफ सिटी के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई है। इस सरकार में अंतिम व्यक्ति को लाभ दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईआईटी बाबाओं की असलियत

दुनिया के सभी देशों से ज्यादा बाबा अगर किसी...

कैसे संभव है सत्तर-अस्सी घंटे काम

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने...
spot_imgspot_img