जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, यहां सड़क हादसा हो गया है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
कंटेनर और कार की जबरदस्त टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक,लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास सुबह लाइन बदल रहे कंटेनर में एक लग्जरी कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान कार में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रसाशन मौके पर पहुंचा
बताया जा रहा है कि,कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं,हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रसाशन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद वाहन को काटकर कार के अंदर से लोगों को निकाला। जिसमें पांच लोगों की मौत हो चुकी।