Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

UP Jodo Yatra: मां शाकुंभरी देवी के दर्शन के बाद शुरू हुई कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा, जुड़ने के लिए दिया गया है टोल फ्री नंबर

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी: आज बुधवार को कांग्रेस द्वारा यूपी जोड़ो यात्रा शुरू हो गई है। यह यात्रा सहारनपुर शाकुंभरी देवी मंदिर से शुरू हुई है। इसमें सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शाकुंभरी देवी मंदिर में दर्शन पूजन के बाद यात्रा की शुरुआत की। वहीं, कांग्रेस की तरफ से इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि, जिला प्रशासन ने इस यात्रा की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। साथ ही शांति व्यवस्था और सुरक्षा कारणों से यात्रा न निकालने की अपील की है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि

इस दौरान कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्होंने यात्रा के संबंध में सप्ताह भर पहले ही सूचना दे दी थी और निर्धारित रूट पर यात्रा निकालेंगे। यात्रा शाकुंभरी देवी मंदिर से शुरू होकर कुरेसन चौक पर पहुंची। यहां पार्टी के स्थानीय नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया।

अजय राय ने कहा कि

वहीं, जनसभा के दौरान अजय राय ने कहा कि जनता के हितों की रक्षा करने के लिए कांग्रेस मैदान में उतर आई है। उन्होंने मांग की है कि गन्ना किसानों को कम से कम 500 रुपये प्रति क्विंटल दाम मिलना चाहिए।

यात्रा से जुड़ने के लिए टोल फ्री नंबर

बता दें कि, कांग्रेस पार्टी के लोगों ने ने यात्रा से लोगों को जोड़ने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है। नंबर पर मिस कॉल देकर यात्रा से जुड़ा जा सकता है। यूपी जोड़ो यात्रा से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए नम्बर पर मिसकॉल करें… 18002124288

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: पुलिस ने गोमांस के साथ महिला को किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना...

Bijnor News: हवा व बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, बागवानों की बढ़ी चिंता

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: जिले में गुरूवार को अचानक मौसम...

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता | रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता | जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img