- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को नांगलोई इलाके में ताजिया जुलूस निकालने के दौरान बवाल और हंगामा होने की खबर मिली है। दिल्ली के बाहरी जिला में मोहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकालने के दौरान महाराजा सूरजमल स्टेडियम में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की गई। उपद्रवियों ने पथराव और तलवारें लहराईं। पुलिस टीम पर भी उपद्रवियों ने हमला किया, इस दौरान कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर मिली है।
घटना के फौरन बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के दो वाहनों सहित कई वाहन क्षतिग्रस्त, रोहिणी और बाहरी जिला के पुलिस उपायुक्त मौके पर मौजूद हैं। हालांकि पुलिस ने हालात को काबू करने का दावा किया है।
- Advertisement -