- Advertisement -
-
फायरिंग के घटना के बाद अलर्ट
जनवाणी संवाददाता |
भोपा: थानाक्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर में भाजपा नेता के आवास पर नकाबपोश बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। लगभग तीन दर्जन राउंड गोलियां बरसाकर दहशत फैलाने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है। वही दहशतजदा परिवार को सुरक्षा देने के लिए भाजपा नेता के आवास पर पुलिसबल तैनात किया गया है। भाजपा नेता के कुशलक्षेम जानने के लिए उनके आवास पर नेताओं परिचितों व रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है।
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर में भाजपा नेता पूर्व प्रधान मैनपाल सिंह के आवास पर गुरुवार की आधी रात को आधा दर्जन नकाबपोश हमलावरों ने ताबडतोड गोलियां बरसाकर दहशत फैला दी थी। पुलिस की तैनाती के दौरान चौकी से मात्र कुछ ही मीटर की दूरी पर घटी इस बड़ी घटना के बाद जंहा पुलिस की फजीहत हो रही है वही मामले में लापरवाही बरतने को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार को निलम्बित किया जा चुका है। भाजपा नेता के परिवार का कुशलक्षेम जानने के लिए शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक चन्दन चौहान, भाजपा नेता अमित राठी, अभिषेक गुर्जर पहुंचे थे। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य संजय रवि सहित क्षेत्र के प्रधान, परिचित व रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है।
आधा दर्जन नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फायरिंग की घटना के बाद भाजपा नेता मैनपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव सिकन्दरपुर निवासी आरोपी रोबिन उर्फ गोलू, अक्षय, आयुष, बंगाल, राजकुमार व अभिशान्त सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर उच्च अधिकारियों के आदेश पर पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं जो सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा अनेक स्थानों पर दबिश दी जा रही है तथा संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
- Advertisement -