नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद, जो हमेशा अपनी यूनिक आउटफिट और अपने अजीब कपड़ो की सोच के लिए चर्चा में रहती है। उर्फी जावेद कब किस तरह का ड्रेस पहनकर आ जाएंगी कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। उर्फी जावेद को अतरंगी ड्रेस पहनने पर ट्रोल भी किया जाता है लेकिन उन पर इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है। अब हाल ही में, उन्होंने एक बार फिर खास तरह के कपड़े पहनकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोमवार को एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद पब्लिक प्लेस पर पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने खास तरह की ड्रेस पहनी है और इसके साथ इलेक्ट्रिक ड्रैगन अटैच नजर आ रहा है। उर्फी जावेद पैप्स से बात करती नजर आ रही हैं तो वह बोलते हैं ये सांप है। इस पर वह उन्हें टोकते हुए कहती हैं कि ये सांप नहीं ड्रैगन है। उर्फी जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा में आ गया है। उनके फैंस जहां उनकी क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
यूजर्स ने किया ट्रोल
उर्फी जावेद के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘यही देखना बाकी था।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘काश, ये इसको खा जाए।’ एक यूजर ने लिखा है। ‘करंट लगेगा और अल्लाह को प्यारी हो जाएगी।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘छपरी।’
वर्क फ्रंट
उर्फी जावेद के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उर्फी जावेद ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘स्पिल्टविला’ जैसै रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। ऐसी ही एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए।