जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी साझा कर वकील पर निशाना साधा है। उर्फी ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मेरे खिलाफ और कितनी पुलिस कंप्लेंट फाइल होंगी। मेरे लिए ये शॉकिंग है कि लोगों को मुझसे दिक्कत है, उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता मुझे रेप और जान से मारने की धमकी मिलती हैं। आपको मुझसे दिक्कत है लेकिन रेप और मर्डर करने वालों से नहीं।’
इसके अलावा उर्फी ने अलगी स्टोरी में अपना एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह किसी रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं। ऑरेंज कलर की ड्रेस में उर्फी वॉक कर रही हैं और उन्होंने इसके साथ ‘तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं’ गाना लगाया है। इसके साथ उर्फी ने लिखा, ‘ये मैं एक रेस्टोरेंट में हूं जहां मैं अच्छी दिख रही हूं। इस वीडियो को कोर्ट में बतौर सबूत पेश किया जाए। ये मेरी रिक्वेस्ट है।’
बता दें कि उर्फी जावेद के खिलाफ शिकायत मुंबई के अंधेरी स्टेशन में दर्ज कराई गई है। वकील अली काशिफ खान देशमुख द्वारा 9 दिसंबर को लिखित में शिकायत पुलिस को दी गई है। इसके बाद 11 दिसंबर को पुलिस ने शिकायत दर्ज की। हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी दिल्ली में एक शख्स ने उर्फी के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी।