Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसांप्रदायिक एकता का प्रतीक है बाबा शाहविलायत का उर्स

सांप्रदायिक एकता का प्रतीक है बाबा शाहविलायत का उर्स

- Advertisement -
  • थानाभवन में बाबा शाह विलायत के सालाना उर्स का शुभारंभ

जनवाणी संवाददाता |

थानाभवन: नगर में हजरत शाह शमशुदीन पीर बाबा शाहविलायत के सालाना उर्स का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई। दूर दराज से आये कव्वालों ने शानदार कव्वाली पेश कर लोगों का मन मोह लिया।

कस्बे में सांप्रदायिक एकता के प्रतीक हजरत शाह शमशुदीन पीर बाबा शाहविलायत के सालाना उर्स का भव्य उद्घाटन समाज सेवी अनमोल गर्ग ने फीता काटकर किया। इस अवसर अनमोल गर्ग ने कहा बाबा पीर शाहविलायत के आदर्श आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है।

उनकी स्मृति में आयोजित इस उर्स में दूर दराज से लोग यहां उनकी मजार पर आकर मत्था टेकते है और अपनी मनौती मांगते है। मान्यता है के मनौती मांगने वालों की मुरादे बाबा अवश्य पूरी करते है। उन्होंने कहा कि इस उर्स के आयोजन से जहां लोगों को कव्वालियां सुनने को मिलती है, सांप्रदायिक एकता भी मजबूत होती है।

त्रिदिवसीय उर्स कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर सूफी रहमत शाह, इकबाल, अजहर अहमद, परवेज आलम आदि ने खत्म शरीफ पढ़ी व मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ करी।

कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल तसलीम साबरी दिल्ली, शहजाद निजामी देहरादून, असलम बज्मी सहारनपुर, अहसान निजामी सहारनपुर, शमसाद साबरी थानाभवन, सद्दाम साबरी थानाभवन आदि ने एक से एक कव्वालियां सुनाकर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर अनमोल गर्ग, अरशद जमाल, लवी राणा आदि अनेक लोगो ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई।

कार्यक्रम में अरशद जमाल,हाजी सत्तार, शहाबुदीन, अथर सिद्दीकी, नदीम, बाबा मस्तान, अजहर अहमद, लवी राणा, तनवीर, नफीस अंसारी आदि अनेको लोग उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments