नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु विशेष रूप से शनि मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव की विशेष कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे जीवन में आने वाले संकट और बाधाएं दूर होती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार को किए गए विशेष उपायों से शनि दोष को शांत किया जा सकता है और धन-संपत्ति में भी वृद्धि होती है।
यदि इन उपायों को विधिपूर्वक अपनाया जाए, तो व्यक्ति की जीवन में आने वाली कई कठिनाइयां दूर हो सकती हैं। आज हम आपको शनिवार के लिए कुछ खास और प्रभावशाली काली मिर्च के टोटकों के बारे में बताएंगे, जो न केवल शनि दोष से मुक्ति दिलाते हैं, बल्कि आपकी किस्मत भी चमका सकते हैं।
नजर दोष दूर
अगर आपके परिवार में कोई नजर दोष का सामना कर रहा है या आपको खुद ऐसा महसूस हो रहा है, तो शनिवार के दिन एक बर्तन में सरसों का तेल लेकर उसमें सात काली मिर्च के दाने डालें। इसके बाद उसमें अपनी छाया देखें और फिर इस तेल और मिर्च को लेकर नजदीकी शनि मंदिर में दान कर दें। इस सरल से टोटके को करने से नजर दोष से राहत मिलती है और अनावश्यक खर्चों में भी कमी आती है। यदि इसे सही विधि से शनिवार को किया जाए तो धन-संपत्ति में वृद्धि होती है और शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या के दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं।
रुके हुए कार्य में सफलता
जीवन में लगातार आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए भी शनिवार को एक खास टोटका किया जा सकता है। इसके लिए काले रंग के साफ कपड़े में सात काली मिर्च और एक रुपये का सिक्का रखकर इसे शनि मंदिर में चढ़ाएं। मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद इस पोटली को अपने घर के मंदिर में रखें। इससे जीवन की मुश्किलें कम होती हैं और रुके हुए कार्यों में सफलता मिलने लगती है।
गृह क्लेश दूर
घर में दरिद्रता दूर करने के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के नीचे दीपक में कुछ काली मिर्च डालकर जलाने से घर में शांति बनी रहती है और गृह क्लेश दूर होते हैं। यह उपाय जीवन में तरक्की के मार्ग खोलने में भी सहायक होता है।
सुख-समृद्धि बनाए
शनिवार की शाम एक पात्र में सात या ग्यारह काली मिर्च और दो तेज पत्ते डालकर जलाएं। इसके धुएं को पूरे घर में फैलाएं और पात्र को घर के किसी कोने में रख दें। अगले दिन इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें। इस टोटके से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, आर्थिक तंगी खत्म होती है और करियर या व्यवसाय में भी उन्नति होती है।