जनवाणी संवाददाता |
नकुड़: श्री दिगम्बर जैन आदिनाथ मंदिर में चल रहे पर्यूषण पर्व के चौथे दिन उत्तम- शौचं: धर्म की पूजा एवं समोशरण विधान का पाठ करते हुए 108 कलशों द्वारा मुनीसुव्रत नाथ भगवान का अभिषेक किया गया।
पर्यूषण पर्व के चौथे दिन उत्तम- शौच: धर्म की पूजा करते हुए नीलम जैन,इंदु जैन ,प्रतिभा जैन ने बताया कि मन को निर्मल बनाने का प्रयास ही उत्तम- शौच: है।जैन मिलन के मंत्री पंकज जैन एवं राजेश जैन राजू ने बताया कि इसी कड़ी में रात्रि में जैन मिलन द्वारा आयोजित खुल जा सिम सिम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसके संयोजक मुकेश जैन,विवेक जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में बीना जैन,सिद्धि जैन, सिद्धार्थ जैन, आस्था जैन, अंशिका जैन, गुनगुन जैन, पूजा जैन,अंश जैन ने बाजी मार ली ,जबकि राजेश जैन राजू, पंकज जैन द्वारा निकाले गए लकी ड्रॉ में मानसी जैन, आस्था जैन, सिद्धि ने पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में मुकेश जैन,पीयूष जैन, शिवम जैन,अभिषेक जैन ,राजेश जैन राजू, राजेश जैन, पंकज जैन,सुनील जैन, विवेक जैन, मनोज जैन, संजय जैन, संजीव जैन, वर्धन जैन,संयम जैन सरिता जैन,वर्षा जैन, सारिका जैन, निशा जैन, राखी जैन, संतोष जैन, प्रतिभा जैन आदि का सहयोग रहा।