Saturday, September 14, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsUttarakhand News: 95 प्रतिशत होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से होगा दांतों का इलाज

Uttarakhand News: 95 प्रतिशत होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से होगा दांतों का इलाज

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: दंत-चिकित्सालय के क्षेत्र में एक चिकित्सालय ऐसा भी है जिसमें 95 प्रतिशत होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से दातों की सुरक्षा एवं सम्पूर्ण चिकित्सा उपलब्ध है। सोमवार को एनजीडी होम्योपैथिक फार्मेंसी कालेज एवं हास्पिटल में होम्योपैथिक दंत चिकित्सालय का उद्धाटन करते हुए हास्पिटल के अध्यक्ष डा. स्वामी नारायण दास ने कहा कि यह एक एकलौता दंत चिकित्सा होगा जहां दातों की सम्पूर्ण चिकित्सा होम्योपैयिक पद्धति से से होगी, जिसका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नही होगा।

एनजीडी होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज एवं हॉस्पिटल आम बाग के उद्घाटन स्तर पर उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में दातों की जांच, सामान्य चिकित्सा एवं चिकित्सीय जानकारी निःशुल्क उपलब्ध हैं। अस्पताल में कास्मेटिक और पुनर्स्थापनात्मक प्रक्रिया, दंत प्रत्यारोपण, लिबास और दांत की सफाई एवं सफेद करना, एंडोडॉन्टिक उपचार एवं रूट केनाल, आर्थोडोंटिक्स चिकित्सा एवं इनविजलाइन चिकित्सा, सर्जिकल दंत चिकित्सा, दातों की बहाली,कैविटी या चोट से क्षतिग्रस्त दातों की मरम्मत की सुविधा यहां उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा पद्धति में अब दंत चिकित्सा के लिये दर्द निवारण एवं एंटीबायोटिक दवा खाने की कोई आवश्यकता नही।

उद्घाटन के अवसर पर डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. प्रगति शर्मा, डॉ. संदीप सिंह भंडारी, डॉ. प्रवीण बिजलवाण, ज्वाला प्रसाद गोयल, लता बत्रा, रामेश्वरी, आरती सिंह, रश्मि, विश्वास कश्यप, मोनिका धीमान, शिवानी भट्ट, संजय शर्मा, संजय सिंह, शोभित,निशा देवी आदि उपस्थित थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments