- जनपद में 33 सेंटरों के 49 बूथों पर स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन अभियान
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोरोना संक्रमण के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ते हुए बड़ी संख्या में निजी सेक्टर के डाक्टरों व हेल्थ केयर वर्करों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें शहर के कई नामी वैद्य भी शामिल रहे। जिनको वैक्सीन लगाई गई, उनमें पूर्व विधायक व डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, वैद्य ब्रजभूषण शर्मा, आईएमए के अध्यक्ष डा. अनिल कपूर, सचिव डा. मनीषा त्यागी, आईएमए पूर्व अध्यक्ष डा. वीरोत्तम तोमर आदि भी शामिल रहे। पूरे जनपद में 33 बूथों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। पुलिस लाइन में भी वैक्सीनेशन सैंटर बनाया गया था।
आईएमए की टीम यहीं पर वैक्सीन लगाई गई। मेडिकल में वैक्सीनेशन के अभियान में प्राचार्य डा. ज्ञानेन्द्र कुमार, सीएमएस डा. केएन तिवारी, कर्मचारी नेता यदुवीर सिंह व विपिन त्यागी आदि भी शामिल रहे। डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सक होने के नाते स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें भी वैक्सीन लगाई है।
वैक्सीन के लिए सुभारती में बड़ी संख्या में हेल्थ केयर वर्कर जुटे। सभी सीएचसी पर भी वैक्सीनेशन किया गया। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि पूरे जनपद में वैक्सीनेशन अभियान पूरी सफलता के साथ संचालित किया जा रहा है। लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह है।
मेरठ में एक भी केस ऐसा नहीं जिसमें वैक्सीन लेने वाले किसी भी शख्स को कोई साइड इफेक्ट हुआ है। सभी की रिपोर्ट उत्साह जनक है। इसके चलते तमाम लोग जिन्हें वैक्सीनेशन के फर्स्ट राउंड में चिन्हित किया है खासे उत्साहित हैं। मेडिकल प्राचार्य डा. ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 651 के लक्ष्य के सापेक्ष 424 को वैक्सीन लगाई गई।
सरूरपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरूरपुर खुर्द पर कोविड-19 के टीकाकरण का पर किया गया। टीकाकरण का एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी जयसवाल ने बताया कि सेशन में 125 लाभार्थियों के सापेक्ष 87 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। अपराह्न 12 बजे एसडीएम द्वारा टीकाकरण का पर्यवेक्षण किया गया।
टीकाकरण के दौरान सभी व्यवस्थाएं उचित पाई गई। जिन लाभार्थियों को टीका लगा। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई। ब्लॉक लेखा प्रबंधक मोहम्मद खालिद द्वारा बताया गया कि टीकाकरण के उपरांत उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। टीकाकरण टीम में पंकज पोखरिया, पूनम गुड़िया आदि को निगरानी टीम में डा. प्रबल प्रताप सिंह, नजर मोहम्मद आदि का विशेष योगदान रहा।
किठौर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा में गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी और केंद्र प्रभारी डा. आलोक नायक ने संयुक्त रूप से किया। गुरुवार को अभियान के पहले दिन 125 लोगों का टीकाकरण होना तय था। मगर सिर्फ 88 लोग ही केंद्र पर पहुंच पाए। इनको पूरी सतर्कता के साथ नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण किया गया। सभी टीका लगाने के बाद लगभग आधा घंटा वेटिंग रूम में रखा गया। पूर्ण स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
दौराला: सीएचसी पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए प्रथम बार आयोजन किया गया। इसको लेकर प्रशासन की ओर से दो सेंटर बनाए गए। दोनों सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मियों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में टीका लगाया गया। सीएचसी प्रभारी डा. आशुतोष ने बताया कि दोनों सेंटर को 250 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य मिला था। सुबह नौ बजे से टीकाकरण का शुभारंभ किया गया।
एक सेंटर पर डा. हरगोविंद व दूसरे सेंटर पर सुपरवाइजर राजकुमार को पहला टीका लगाया गया। देर शाम पांच बजे तक टीकाकरण का कार्य किया गया। टीकाकरण सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया गया और इस दौरान किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को कोई परेशानी नहीं हुई। नोडल अधिकारी डा. प्रदीप शर्मा रहे। देर शाम तक 178 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया।
टीकाकरण के बाद स्वास्थ्यकर्मियों में खुशी का माहौल था। डा. हरगोविंद, डा. बिजेंद्र, संदीप विल्टोरिया ने बताया कि कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की देखभाल की। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार किया। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी को टीका लगाने का सरकार के निर्णय की उन्होंने सराहना की। आगे कहा कि जब स्वास्थ्यकर्मी स्वस्थ होगा तभी वह दूसरों की देखभाल व उपचार कर सकेगा। इस मौके पर डा. मुकेश सिवालिया, डा. सारंग चौहान, डा. रोहित, डा. अलका, डा. मनोज आदि मौजूद रहे।
सरधना: गुरुवार को सरधना सीएचसी में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का तीसरा दूसरा चरण शुरू किया गया। तीसरे चरण में कुल 103 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिसमें चिकित्सक से लेकर अस्पताल का स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा शामिल रही। इस दौरान सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम रहे। कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन टीकाकरण का दायरा बढ़ा दिया है। गुरुवार को वैक्सीन टीकाकरण के लिए तीसरा चरण शुरू किया गया।
सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 बजे से टीकाकरण शुरू कर दिया गया था। टीकाकरण के लिए अस्पताल में दो कैंप लगाए गए। इस दौरान चिकित्सक, सीएचसी स्टाफ, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। अभियान के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम रहे। अस्पताल में पुलिस पिकैट भी लगाया गया। शाम तक अस्पताल में कुल 103 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में कुल 103 लोगों को टीके लगाए गए।