जनवाणी ब्यूरो |
मवाना शुगर: मिल में सुपरवाइजर और शाम के समय फास्टफूड का स्टॉल लगाने वाले मणिकांत की 15 वर्षीय बेटी वैष्णवी सिंघल ने 600 में से 578 अंक प्राप्त करते हुए 100 में से 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं,वैष्णवी की माता मोनिका एक गृहणी हैं और उनके तीन बच्चे हैं जिनमें सबसे बड़ी बेटी वैष्णवी है एक बेटी मनस्वी जबकि तीसरी बेटी अवनी है।
वैष्णवी सिंघल ने बताया कि सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए छात्र छात्राओं को सेल्फ स्टडी पर ध्यान देना चाहिए वो रोजाना स्कूल से जाने के बाद लगभग पांच से छः घंटे पढ़ाई करती थी और उसी मेहनत का नतीजा है कि उसने प्रदेश के टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त किया हैं।
इस स्थान को प्राप्त करने के बाद बच्ची के परिजनों और विद्यालय के स्टॉफ व प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने मिठाई खिलाकर और मैनेजर पवन रस्तौगी ने वैष्णवी को चांदी का सिक्का देकर वैष्णवी को बधाई दी,वैष्णवी सिंघल ने कहा कि उनके इस मुकाम के पीछे प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह,कॉर्डिनेटर अंजू सिंह व सभी स्टॉफ टीचर की मेहनत है।
क्या बोली वैष्णवी?
वैष्णवी ने कहा कि आगे चलकर उनको प्रोफेसर बनना है और अपने परिवार के साथ साथ कॉलेज का नाम रोशन करना है। प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने बताया कि मेरठ जिले से स्टेट में एक ही बच्चे ने स्थान प्राप्त किया है और ये खुशी की बात है कि वो बच्चा ए एस इंटर कॉलेज का है। इसके अलावा जिले की सूची में सरवस्ती विद्या मंदिर के तीन बच्चों अनंत पांडे, आराध्या,राघव शर्मा ने स्थान प्राप्त किया है। जबकि कृषक इंटर कॉलेज के एक छात्रा गुंजन ने भी इंटरमीडिएट में जिले की सूची में स्थान प्राप्त किया है।