जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: देवबंद में हुई प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कलीना राइफल क्लब की निशानेबाज वंशिका ने स्वर्ण पदक जीता है। मंगलवार को क्लब पर पदक विजेता का स्वागत किया गया।
कलीना राइफल क्लब के कोच राजन राणा ने बताया कि देवबंद में 16 से 19 मई तक यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में 19वीं प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप हुई। जिसमें क्लब के दस निशानेबाजों ने भाग लिया।
जिनमें से दस मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग स्पर्धा में क्लब की निशानेबाज वंशिका ने 550/600 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता। जबकि वंश, हर्ष चौधरी व आर्यन सहित आठ शूटरों का दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर होने वाली स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ।
पदक विजेता व क्वालीफाई करने वाले निशानेबाजों का क्लब पर स्वागत किया गया। इस दौरान कंवरपाल, कृष्णपाल, जंगबहादुर, जगबीर, प्रमोद व विनीत आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1